Crime News: फिल्म के हिट होने को लेकर दी गई थी सिनेमा हाल में भीड़ की बलि, 5 पर पुलिस ने की कार्रवाई।
आंध्र प्रदेश में एक सिनेमा हॉल में फिल्म की रिलीज होने से पहले एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा तो पुलिस भी हरकत में॥

Crime News: एक सिनेमा हॉल में भेड़ की बलि चढ़ाये जाने के मामले में पुलिस के द्वारा पांच लोगों को हिरासत में दिया गया है। सभी पर आरोप लगा की फिल्म के पहले सोच से पहले इन लोगों ने भेड़ की बलि चढ़ाई थी।
- फिल्म के शो से पहले दी गई थी भेड़ की बलि
आंध्र प्रदेश में एक सिनेमा हॉल में फिल्म की रिलीज होने से पहले एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा तो पुलिस भी हरकत में आ गई और इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया। बताते चलें कि मामला 12 जनवरी का है। सिनेमा हॉल में डाकू महाराज के पहले शो का आगाज होना था। फिल्म को हिट करने के लिए एक भेड़ की सिनेमा हाल में बलि दी गई। वही फिल्म स्टार के पोस्ट पर खून से तिलक लगाया गया। वही सिनेमा हॉल में मौजूद कई लोगों के द्वारा इसका वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिसके बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
Also Read- Crime News: पुलिस ने सैफ अली खान saif ali khanपर हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी।
- जानवरों से जुड़ी एक संस्थान ने दी थी पुलिस को जानकारी
पुलिस अधिकारी ने इस वीडियो को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' (PETA) द्वारा ईमेल के माध्यम से इस मामले में शिकायत भेजी गई थी। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने शंकरैया, रमेश, सुरेश रेड्डी, प्रसाद और मुकेश बाबू को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने भेड़ की बलि दी और उसका खून फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता एन. बालकृष्ण के पोस्टर पर लगाया। टॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता और हिंदूपुर के विधायक एन. बालकृष्ण से जुड़ी हुई है, जो आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के रिश्तेदार हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और मामले की जांच जारी रखी है।
What's Your Reaction?






