Ghazipur Murder: सूटकेस में मिली थी शिल्पा की जली हुयी लाश, CCTV की मदद से पुलिस ने पकड़ा

DCP ने बताया कि जिस युवती की मौत हुई है, उसका नाम शिल्पा (Shilpa) पांडे है और उसकी उम्र महज 22 साल की थी। वह अपने चचेरे भाई अमित (Amit) तिवारी के साथ पिछले एक साल से लिव इन रिलेशन में थी ...

Jan 28, 2025 - 00:35
Jan 28, 2025 - 00:42
 0  60
Ghazipur Murder: सूटकेस में मिली थी शिल्पा की जली हुयी लाश, CCTV की मदद से पुलिस ने पकड़ा
शिल्पा की फाइल फोटो

By INA News Ghazipur- Delhi News.

दिल्ली: गाजीपुर (Ghazipur) में सूटकेस (Suitcase) में महिला की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। उसे एक सूटकेस (Suitcase) के अंदर रखकर जला दिया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) की मदद के आरोपी को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया, साथ ही कई बड़े खुलासे हुए। गाजीपुर (Ghazipur) थाना क्षेत्र में एक महिला की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई।

इसके बाद महिला के शव को बैग में रखकर कार से आधी रात को सड़क किनारे दिल्ली-यूपी बॉर्डर के पास फेंक दिया गया। इससे पहले महिला की पहचान छिपाने के लिए बैग में आग लगा दी गई। पुलिस ने रविवार तड़के जली हुई हालत में शव बरामद किया। DCP ने बताया कि जिस युवती की मौत हुई है, उसका नाम शिल्पा (Shilpa) पांडे है और उसकी उम्र महज 22 साल की थी। वह अपने चचेरे भाई अमित (Amit) तिवारी के साथ पिछले एक साल से लिव इन रिलेशन में थी और उसके बाद शिल्पा (Shilpa) अमित (Amit) पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी।सबसे बड़ी बात ये है कि साथ में रहने वाला अमित (Amit) शिल्पा (Shilpa) से किसी तरह से छुटकारा पाना चाह रहा था। दोनों के बीच इसी बात को लेकर 25 जनवरी को झगड़ा हुआ था, उस वक्त अमित (Amit) काफी नशे में था। उसने गुस्से में शिल्पा (Shilpa) का गला घोंट दिया और फिर लाश को ठिकाने लगाने की तरकीब सोचने लगा। उसने अपने दोस्त पेशे से कैब ड्राइवर अनुज को फोन किया।

25 जनवरी को अमित (Amit) काफी नशे में था जब एक बार फिर उसका शिल्पा (Shilpa) से झगड़ा हुआ और उसने शिल्पा (Shilpa) का गला घोंट दिया। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने दोस्त और पेशे से कैब ड्राइवर अनुज कुमार को फोन किया। पुलिस ने बताया- अमित (Amit) शव को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं पर ठिकाने लगाना चाहता था। वो अपनी ह्युंडई वर्ना कार से अनुज के साथ रेकी करने निकला लेकिन अगले दिन 26 जनवरी के हाई अलर्ट के चलते 2 जगहों पर उसकी चेकिंग हुई। ऐसे में उसने आसपास ही शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया।

Also Read: Hardoi Accident: ट्रक-स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में सेना के जवान व 2 साल के मासूम की मौत, घायल पत्नी का इलाज जारी

महिला की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। गाजीपुर (Ghazipur) थाना पुलिस ने मामले में हत्या समेत कई धाराओं में प्राथमिकी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक कैमरे का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है, जिसमें कार से बैग फेंका जा रहा है। मामले की जांच में पुलिस के हाथ कई अहम जानकारियां लगी हैं।

अमित (Amit) को कुछ सूझ नहीं रहा था कि क्या करे, वह शिल्पा (Shilpa) के शव को पश्चिमी यूपी के किसी इलाके में ठिकाने लगाना चाहता था। अमित (Amit) अपनी ह्युंडई वर्ना कार से अनुज के साथ जगह की रेकी करने निकला जहां उसे शव दफनाना था। दोनों की पुलिस ने दो जगहों पर चेकिंग भी की क्योंकि 26 जनवरी की वजह से हाई अलर्ट था। इसके बाद अमित (Amit) ने आसपास ही शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और उसने गाजीपुर (Ghazipur) से एक पेट्रोल पंप से 160 रुपए का डीजल लिया।शव को सूटकेस (Suitcase) में पैक किया और 26 जनवरी की सुबह करीब 1:45 बजे गाजीपुर (Ghazipur) में सुनसान जगह पर फेंककर सूटकेस (Suitcase) को आग लगा दी। इसके बाद वह अनुज को छोड़कर ग्रेटर नोएडा चला गया। वह प्रयागराज भागने की फिराक में था लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया। लोनी में जब उस शख्स से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसने गाड़ी अमित (Amit) तिवारी नाम के शख्स को बेच दी है।

इसके बाद अमित (Amit) तिवारी के बारे में जानकारी मिली और उसे पकड़ा गया। शिल्पा (Shilpa) पांडे और अमित (Amit) दोनों की ही उम्र 22 साल थी। शिल्पा (Shilpa) के माता पिता सूरत में रहते हैं और वहीं काम करते हैं। आरोपित सूटकेस (Suitcase) में शव को लेकर दूर ले जाना चाह रहा था ताकि पुलिस को उसके बारे में पता न चल पाए। इसने दो तीन बार पहले बिन बैग के दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश की। बॉर्डर पर सघन चेकिंग देखकर उसने खोड़ा के नजदीक ही बैग को डंप कर आग लगा दी थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow