Hardoi Accident: ट्रक-स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में सेना के जवान व 2 साल के मासूम की मौत, घायल पत्नी का इलाज जारी
तेज रफ्तार ट्रक से एक कार टक्कर मार दी। हादसे में सेना के जवान और उनके दो साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्प...
By INA News Hardoi.
हरदोई: हरदोई में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार ट्रक से एक कार टक्कर मार दी। हादसे में सेना के जवान और उनके दो साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भीषण टक्कर में आर्मी जवान और उनके मासूम बेटे को गंभीर चोटें आईं। दोनों को तत्काल सीएचसी कछौना ले जाया गया।
जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल पत्नी का अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक की पत्नी शाहजहांपुर में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। राजा सिंह छुट्टी पर घर आए थे। पत्नी को लेकर वापस लौट रहे थे। हरदोई के गोपीपुरवा खजूरमई तिराहे पर ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी।
Also Read: Lucknow News: 8वीं आर्थिक गणना 2025-26 के क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
जिससे स्कॉर्पियो सवार बाप-बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राजा सिंह अपने परिवार के साथ शाहजहांपुर से रायबरेली जा रहे थे। इस दौरान वे हादसे का शिकार हो गए। मृतक राजा दिल्ली में सेना में तैनात थे, जबकि उनकी पत्नी रेशू सिंह पुलिस लाइन शाहजहांपुर में तैनात हैं। घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
बघौली थाना के एसआई चंद्र प्रकाश दुबे ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना लखनऊ-हरदोई नेशनल हाइवे की है। जहां खजूरमई तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने गलत दिशा से आकर कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
What's Your Reaction?