निघासन-खीरी न्यूज़: मुन्नाभाई एमबीबीएस की कमी नहीं हैं सीएचसी निघासन में ....
निघासन-खीरी। सूबे की योगी सरकार भले ही अवैध हास्पिटलों से लेकर लेब व सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे अप्रशिक्षित प्राईवेट लोगों पर कठोर कार्रवाई करने का फरमान दे रखा हो वही तहसील मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में योगी सरकार के फरमान को रद्दी की टोकरी में डाल कर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की शह पर प्राईवेट लोग डाक्टरों की भूमिका में बराबर दिखाई दे रहे हैं।
तहसील मुख्यालय पर बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी डाक्टरों के दर्शन हो जाये तो मरीज धन्य हो जाये और यही काफी भी होगा पर यहां तो सरकारी कुर्सी पर बैठे सोसल मीडिया पर वायरल फोटो में एक शख्स के गले में आला भी टगा दिखाईं दे रहा हैं,इस शख्स को देख कर चौंकने की कोई बात नहीं यह शख्स अपने आप को सीएमओ समझता हैं।और मरीजों की नाड़ी व आला लगा कर इलाज़ भी करता हैं।
इसे भी पढ़ें:- पबजी गेम में 43 हजार हारने के बाद गायब हुए किशोर का नहर में मिला शव।
तथा दवायें भी अपने मनमाफिक बहर संचालित मेडिकलों पर पर्चा भर कर लेने को मजबूर भी करता है। यहीं नहीं खून की जांच आदि जांचें भी सीएचसी के बाहर कुकुरमुत्तों के तरह खोलें गये अवैध लेबों पर मरीजों को भेजने का काम कर रहे हैं,जिससे दिन की कमाई अच्छी हो सके।सूत्र बताते हैं कि इन सब काम में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की भी अहम भूमिका होती हैं जिससे भोली भाली जनता को दोनों हाथों से लूटा जा सके।
What's Your Reaction?