हापुड़ आईएनए न्यूज़: रूपए दोगुने करने को लेकर की गई ठगी में हापुड़ में तैनात सिपाही समेत छह दबोचे।
- फर्जी लूट की सूचना देना पड़ा भारी पूछताछ में ठगी का खुलासा
हापुड़/गाजियाबाद। थाना वेव सिटी पुलिस टीम ने पैसे दो गुने करने के नाम पर ठगी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से ठगी के 4 लाख 36 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस सुरेन्द्र नाथ तिवारी, पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को थाना वेव सिटी पर वादी मौहम्मद शादाब पुत्र असगर अली निवासी न्यायखण्ड तृतीय,थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद ने तहरीर देते हुए बताया कि एक सफेद कार फॉर्च्यूनर बिना नम्बर (जिस पर A/F लिखा है) में सवार 02 अज्ञात व्यक्ति व 02 व्यक्ति पुलिस वर्दी धारण किये हुए द्वारा भारतीय रूपये देने पर बदले में रूपये के मूल्य का दो गुना दुबई की मुद्रा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर उससे व उसके भाई मेहराज व बहनोई डॉ0 मोहतरम से कुल 12लाख 50 हजार रूपए की ठगी कर ली गई है।
जिनमें 8.5 लाख रुपये मेरे व भाई मेहराज के थे तथा 4 लाख रुपये का एक पैकेट मेरे बहनोई के द्वारा दिया गया। पुलिस को वर्दी में ठगी करने के संबंध में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से 04 टीमों का गठन कर मामले के खुलासे के लिए लगाया। पुलिस टीम ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान व मैनुअल इनपुट से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से ठगी के कुल 4 लाख 36 हजार रुपये बरामद हुए है।
-
पुलिस को दी थी फर्जी लूट को जानकारी कड़ाई से पूछताछ में सच आया सामने
मौहम्मद शादाब पुत्र असगर अली निवासी फ्लैट नं0 665ए, न्यायखण्ड तृतीय, थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद ने थाना वेवसिटी पर सूचना दी कि आईएमएस कॉलेज डासना के पास हमारे साथ लूट की घटना हो गयी है। इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो मामला संदिग्ध लगा। कढाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि हम लोग भारतीय करंसी को दुबई की करंसी से चेंज करने आये थे। जिसके बाद मौहम्मद शादाब के द्वारा दी गयी तहरीर में बताया गया कि में एवं मेरा भाई मेहराज एवं बहनोई डॉ० मौहतरम दिनांक 28 अगस्त को आईएमएस कालेज डासना के पास करंसी चेन्ज करने आये थे। जिनमें 8.5 लाख रुपये मेरे तथा मेरे भाई मेहराज के थे तथा 4 लाख रुपये बताकर एक बन्द पैकेट उसमें मेरे बहनोई द्वारा मिलाया गया था। तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें:- भेड़िये की धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग जारी, 22 टीमें कर रहीं लगातार गश्त
-
पुलिस की पुछताछ में हुआ खुलासा
डॉ० मौहतरम एवं वादी से कढाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि डाक्टर मौहतरम ने अपने साले मेहराज एवं मौहम्मद शादाब के पैसे हड़पने के लिए अपने पिता मौहम्मद आरिफ एवं नदीम, राशिद व आशू तथा तीन पुलिस कर्मी मुख्य आरक्षी अनिल कुमार नियुक्ति जनपद हापुड़, मुख्य आरक्षी सचिन कुमार नियुक्ति कमिश्नरेट आगरा व मुख्य आरक्षी संजय कुमार नियुक्ति थाना अंकुर विहार को शामिल कर योजना को अंजाम दिया। जिसमें नदीम एक पूर्व में अपराधी है तथा अपने आप को समाजवादी पार्टी का नेता बताता है। डॉ0 मौहतरम, आरिफ, नदीम एवं तीन पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 4 लाख 36 हजार रुपये बरामद हुए है। सभी को जेल भेजा जा रहा है।
What's Your Reaction?