Delhi News: दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, मेट्रो स्टेशन के पास रहे थे घूम।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर भारत सरकार कड़ा कदम उठाती हुई दिखाई दे रही है। अब भारत में रहने वाले ऐसे बांग्लादेशियों की तलाश ....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशियों को उत्तम मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार करने का काम किया गया है। पकड़े गए बांग्लादेशियों ने कबूल किया है कि वह अवैध तरीके से भारत में आए थे।
- उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर भारत सरकार कड़ा कदम उठाती हुई दिखाई दे रही है। अब भारत में रहने वाले ऐसे बांग्लादेशियों की तलाश जो कि अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं। वही दिल्ली पुलिस के द्वारा अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशियों को हिरासत में लेने का काम किया गया है। मामले को लेकर बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास में खड़े हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से पास बांग्लादेशियों को हिरासत में लेने का काम किया गया। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने खुलासा किया कि ये अवैध रूप से बांग्लादेश आए थे। इनके मोबाइल को जब चेक किया गया तो उसके अंदर बांग्लादेश के दस्तावेज और कुछ नंबर मौजूद थे। जिसके बाद इनको इंद्रलोक ले जाया गया। जहां इनसे लगातार पूछताछ जारी हैं।
Also Read- Crime News: दिल्ली में जमकर हुई चाकूबाजी, 14 साल के छात्र की हुई मौत।
- घुसपैठियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
हाल ही में यह खबर सामने आई कि बांग्लादेशी घुसपैठियों और भारत के दुश्मन आतंकी संगठनों के बीच संभावित गठजोड़ की स्थिति बन रही है, जिससे सुरक्षा के लिहाज से चिंता बढ़ गई है। महाराष्ट्र एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) ने राज्य में विशेष रूप से रक्षा उपकरणों के उत्पादन से जुड़ी सरकारी और निजी कंपनियों को सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि आतंकवादी संगठन और घुसपैठी तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जा सकें।
महाराष्ट्र एटीएस ने हाल ही में बांग्लादेशी घुसपैठियों की गिरफ्तारी के बाद उनके घुसपैठ के पैटर्न का विश्लेषण करना शुरू किया है, और घुसपैठियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त, एटीएस ने नई रणनीतियां अपनाकर घुसपैठियों को भारत में अवैध रूप से रहने से रोकने के प्रयास किए हैं, जिससे सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जा सके।
Delhi | 5 illegal immigrants from Bangladesh were apprehended near Kali Basti, Uttam Nagar Metro Station in the jurisdiction of PS Uttam Nagar.
During interrogation, they disclosed that they had illegally migrated from Bangladesh. On checking their mobile phone, Bangladesh… — ANI (@ANI) January 4, 2025
What's Your Reaction?