दौसा: दो स्कूली बच्चों के बीच झगड़े में धारदार हथियार से गले पर वार किया
घटना के बाद घायल छात्र को दौसा जिला अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया गया। मानपुर के डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि बहरावंडा के स्कूल में दसवीं क्लास के छात्रों के बीच छोटी सी बात को लेकर स्कूल टाइम में झग...
By INA News Rajasthan.
राजस्थान के दौसा जिले के बहरावंडा में एक स्कूल में दो छात्रों के बीच हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। यहां दो स्कूली बच्चों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में दसवीं में पढ़ने वाले महेश सैनी नामक स्कूली छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में छात्र महेश सैनी के गले पर धारदार हथियार से गले पर वार किया गया, हालांकि हमला किस चीज किया गया है, फिलहाल इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है। पीड़ित स्टूडेंट का कहना है कि अचानक हुए हमले के कारण वो समझ नहीं पाया कि उसे किसे किस चीज से मारा गया है।
यह भी पढ़ें: देवबंद: अयोध्या का कडवा घूंट पीया, अब भी मस्जिदों में तलाशें जा रहे मंदिर- मौलाना अरशद मदनी
घटना में छात्र महेश सैनी लहुलहान हो गया। घटना के बाद घायल छात्र को दौसा जिला अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया गया। मानपुर के डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि बहरावंडा के स्कूल में दसवीं क्लास के छात्रों के बीच छोटी सी बात को लेकर स्कूल टाइम में झगड़ा हुआ था। जैसे ही आज स्कूल से वापस घर जा रहे थे तब यह घटनाक्रम हुआ है, छात्र पर किस हथियार से वार किया गया है इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि जैसे ही स्कूल से घर जा रहे बच्चे को लहूलूहान हालत में देखा गया तो तत्काल दौसा जिला अस्पताल में लाया गया। यहां चिकित्सकों की टीम ने उपचार दिया। बताया जा रहा है कि आज स्कूल समय के दौरान दसवीं क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच दरी पट्टी बिछाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े के कारण जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई तो स्कूल से घर जाते समय महेश सैनी नामक छात्र पर हमला हुआ। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है फिलहाल छात्र महेश सैनी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
What's Your Reaction?