Amroha News: अमरोहा में नकली नोट छापने का भंडाफोड़, तीन शातिर गिरफ्तार, प्रिंटर और उपकरण बरामद।
आपने शाहिद कपूर की "फर्जी वेब सीरीज" तो देखी होगी। कैसे आर्थिक तंगी से परेशान दोस्त नकली करेंसी बनाते है। और फिर बाजार मे उस नोट को....
REPORTER: MOHD HARISH
आपने शाहिद कपूर की "फर्जी वेब सीरीज" तो देखी होगी। कैसे आर्थिक तंगी से परेशान दोस्त नकली करेंसी बनाते है। और फिर बाजार मे उस नोट को चलाता थे। वैसा ही मामला अमरोहा जिले से सामने आया है। आज SP ए.के आंनद ने खुलासा करते हुए नकली करेंसी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये तीनों आरोपी अनुज, अजय और पवन है। तीनों संभल के एंचोड़ा कम्बोह थाने के रहने वाले है। यूपी के अमरोहा में लैब टेक्निशन बना फर्जी नोट छापने का मास्टर माइंड, पुलिस ने बताया,यूट्यूब पर सीखा फर्जी करेंसी बनाने का तरीका, पुलिस ने शातिर को टीम सहित किया गिरफ्तार, अमरोहा में नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। थाना आदमपुर पुलिस की इस कार्रवाई में तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने उनके पास से 50 रूपे के 23 नकली नोट ,नकली करेंसी, नोट छापने की मशीन, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और नोट छापने की अन्य सामग्री भी बरामद की है।
खबर यूपी के अमरोहा जनपद के थाना आदमपुर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से 50 की बनी अधः बनी जाली करेंसी , और नोट छापने का प्रिंटर,कटिंग फ्रेम, मोबाइल फोन बरामद हुए हैं,पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरोह का सरगना पैथोलॉजी लैब संचालक अनुज है और उसके लेब में काम करने वाले दो युवक अजय और पवन हैं ,ये सभी जनपद सम्भल के रहने वाले हैं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पैसों की तंगी के चलते इन्होंने हाल ही में खरीदे प्रिंटर से नकली नोट छापने का काम शुरू किया था जिसको उन्होंने अमरोहा जनपद की आदमपुर थाना क्षेत्र की मार्केट में चलाया पर उनकी किस्मत खराब थी इस मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दे दी जिसके बाद आदमपुर थाना पुलिस ने जाली करेंसी छापने के आरोप मेंपैथोलॉजी लैब संचालक अनुज और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया, तीनों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गया, पुलिस ने मौके से नकली नोट, प्रिंटर, स्केल, सैलो टेप, ब्लेड और नोट काटने की सामग्री भी जब्त की है। बरामद सामान को सील करके सुरक्षित किया गया। आदमपुर थाना पुलिस की इस कार्रवाई को जनपद नकली करेंसी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।
वहीं एसपी अमरोहा अमित कुमार आनंद खुलासा करने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे सीओ हसनपुर डी के पंथ, थाना प्रभारी सहित खुलासा करने वाली टीम को बधाई दी। साथ ही एसपी अमरोहा ने कहा इस तरह के फर्जी करेंसी छापकर बाजार में चलना और इसे बढ़ावा देना देश और समाज के लिए बड़ा नुकसान है। सभी क्षेत्र वासियों से अपील है किस तरह की घटना पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
What's Your Reaction?









