Balrampur Crime News: गोवंश का वध वध करते तीन गिरफ्तार, उपकरण बरामद।
यूपी के बलरामपुर जिले में कोतवाली नगर की पुलिस ने गौवंश का वध करने का प्रयत्न करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके...

बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर जिले में कोतवाली नगर की पुलिस ने गौवंश का वध करने का प्रयत्न करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने गौवध करने का उपकरण भी बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय ने बताया की शुक्रवार को उप निरीक्षक शिवम सिंह मय हमराह कोतवाली नगर क्षेत्रभ्रमण पर थे। इसी बीच उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भीखमपुर के पूरब मुगहरिया नाला के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा गोवंशी पशु को वध करने हेतु पशु के पैर बांधकर रखा गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जहां एक गोवंशी पशु (सांड) के चारों पैर तथा गर्दन को बांधकर जमीन पर गिराया गया था। मौके पर गौवंश पिछले पैर को दो व्यक्तियों ने दबाये रखा था तथा एक व्यक्ति हाँथ में बड़ी छूरी लेकर गर्दन के पास झुका हुआ था। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से एक गोवंशीय पशु(सांड) को रामसेवक पुत्र ननकू निवासी ग्राम भीखमपुर को सौंप दिया।
Also read- Himachal News: शिमला में नाबालिक रेप पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म, इलाज के दौरान मौत।
पूछतांछ के दौरान पकड़े अभियुक्तों ने अपना नाम मोहम्मद जिब्राइल, मोहम्मद मूसा तथा अब्दुर्रहमान बताया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक लक़डी के ठीहा, तीन रस्सी, दो बोगदा व तीन छूरी बरामद बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी बृजनंदन राय ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक शिवम सिंह, वसी अहमद, अर्जुन सिह, हेड कांस्टेबल जयमंगल यादव, सिद्वनाथ यादव, कांस्टेबल रवि दुबे व शशिकान्त यादव का विशेष योगदान रहा।
What's Your Reaction?






