Sambhal News: भारी मात्रा में नकली गीजर व पंखे बरामद, हुआ मुकदमा दर्ज।
सम्भल में नामी गिरामी इलैक्ट्रीकल कंपनी स्पीड रिसर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने छापेमारी कर भारी तादात में नकली 30....

उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल में नामी गिरामी इलैक्ट्रीकल कंपनी स्पीड रिसर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने छापेमारी कर भारी तादात में नकली 30 गीजर और 35 पंखे पकड़े हैं कंपनी अधिकारियों ने नकली सामान को थाने में रखवा दिया है असली के नाम पर नकली बेचने का आरोप है।
चंदौसी कोतवाली इलाके में गायत्री इलेक्ट्रिकल पर नकली गीजर पंखे बिकने की सूचना के बाद कंपनी स्पीड रिसर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड मैनेजर अनीश ने पुलिस को साथ ले जा कर छापेमारी की। मौके से 10 गीज़र प्रेस्टिज, 10 गीज़र मार्का उषा, 10 गीज़र मार्का वीगार्ड के एवं मार्का बजाज के 35 दीवार फैन के नकली बरामद हुए जिन्हें कब्जे में ले कर अधिकारियों ने थाने में रखवा दिया है नकली माल बेचने के एक आरोपी देवश्री को भी मौके से हिरासत में लिया गया है। फील्ड मैनेजर अनीश कुमार द्वारा चंदौसी कोतवाली में नकली सामान बेचने पर तहरीर दी गई जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने कॉपीराइट अधिनियम 1957 की धारा 63/65 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Also Read- Sambhal News: डीएम प्रतिदिन कर रहे तीर्थो का निरीक्षण, 87 तीर्थो का होगा सौंदर्यकरण।
फील्ड ऑफिसर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि इलेक्ट्रिकल वुड्स कंपनी के नाम से यहां डुप्लीकेट सेल हो रही थी इसी संबंध में एसपी से मिलकर पुलिस को साथ लेकर गायत्री इलेक्ट्रिकल पर रेड किया है जहां से हमारी कंपनी के प्रेस्टीज, उषा और वी-गार्ड मार्का के गीजर मिले हैं और बजाज कंपनी के पंख मिले हैं थाने में ले आए हैं तहरीर दे दी गई है यह डुप्लीकेट है।
What's Your Reaction?






