Deoband News: तीन वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी हुई बाइक के पार्ट्स बरामद।
पुलिस के मुताबिक गत 9 सितंबर को मुजफ्फरनगर की गांधी कॉलोनी निवासी दीपक कुमार ने नगर के मंगलौर रोड से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी....

देवबंद। कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की बाइक के पार्ट्स बरामद किए हैं। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस के मुताबिक गत 9 सितंबर को मुजफ्फरनगर की गांधी कॉलोनी निवासी दीपक कुमार ने नगर के मंगलौर रोड से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी मामले में शुक्रवार को एसआई संजय यादव ने टीम के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इसमें थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार (उत्तराखंड) के रुहालकी गांव निवासी अमित, सचिन और देवबंद क्षेत्र के तल्हेड़ी खुर्द निवासी अभिषेक को उनके घरों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अमित और सचिन ने बताया कि वह दोनों अच्छे दोस्त हैं और नशे के आदी हैं। वह मदिरा का सेवन करने मंगलौर रोड पर आए थे। पास में दीपक भी बैठा था। जिसे नशा अधिक हो गया।
इसी दौरान उन्होंने उसकी बाइक चोरी कर और उसे तल्हेड़ी निवासी अभिषेक को बेच दिया। जिसने उसे बेचने के लिए बाइक के पार्ट्स को अलग अलग कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर सभी सामान बरामद कर लिया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
What's Your Reaction?






