Uttarakhand News: कांग्रेसियों ने माइनिंग कम्पनी व स्मार्ट मीटर का विरोध किया।
माइनिंग कंपनी की गुंडागर्दी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी:हरमिंदर सिंह लाडी
रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: कैलाश रिवर बैंड माइनिंग कंपनी एवं स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में दर्जनों आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी के नेतृत्व में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपकर कार्यवाही करने की मांग की। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी ने संबोधित करते हुए कहा खनन ट्रांसपोर्टरो साथ माइनिंग कम्पनी लोगों द्वारा मार्केट की जा रही है गुंडागर्दी की जा रही है जो किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा है कि छोटे बड़े खनन ट्रांसपोर्टरो को इनके द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
Also Read- Uttarakhand News: सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की हुई मौत।
उन्होंने कहा किसान अपने खेत से मिट्टी न ही उठा पा रहा है और अपने घर बनाने के लिए रेता बजरी नहीं ले जा पा रहा है, जिससे आम आदमी किसान बहुत परेशान है। उन्होंने कहा शहर में बिजली के स्मार्ट मीटर न लगाये जायें।यह स्मार्ट मीटर जनता को लूटने का काम करेंगे और गन्ना फैक्ट्री जल्दी चलवाने की मांग जिससे किसान गेहूँ की बुवाई समय से कर सकें और गन्ना मूल्य भुगतान 500 रुपए प्रति कुन्तल दिए जाने की मांग की। इस मौके पर पूर्व राज्य दर्जा मंत्री कदीर अहमद, नवदीप सिंह कंग,जसविंदर सिंह जस्सा,हरमीत सिंह बड़ैच,उस्मान अली,कामरान खान,सरताज सिंह औलख,पूरन जोशी,रेशम यादव, लीलाधर सैनी,बलवीर सिंह कालू, आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?