Devband: स्व. चौधरी दिलशाद की याद में किया गया एक मुशायरा का आयोजन, शायरों ने एक से बढ़कर एक अपने कलाम सुनाए 

Sep 12, 2024 - 22:02
Sep 12, 2024 - 22:06
 0  12
Devband: स्व. चौधरी दिलशाद की याद में किया गया एक मुशायरा का आयोजन, शायरों ने एक से बढ़कर एक अपने कलाम सुनाए 

Devband News INA.

समाजसेवी चौधरी दिलशाद की याद में मुशायरा का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन देवबन्द विधानसभा प्रभारी समाजवादी पार्टी एवं सभासद हैदर अली ने फीता काटकर किया अध्यक्षता जनाब अहसान हनफ़ी ने शमा रोशन योगेश दहिया ने और संचालन सलीम दरियापुरी ने किया.

प्रोग्राम का आगाज़ राशिद कमाल ने नात-ए-पाक से किया गया मुशायरे में चाँद देवबन्दी जावेद आसी जिगर देवबन्दी नईम अख्तर नूर देवबन्दी सोनिया अक्स सविता सिंह सज्जाद आज़म अंजली अदा जावेद आसी नवाज़िश आलम ख़ुर्रम सुलतान आदि  ने भी अपने ख़ूबसूरत कलाम से नवाज़ा इस अवसर पर सपा नगर अध्यक्ष रमजानी कुरैशी पूर्व सभासद मो. आकिल,सपा नेता गुलफाम अंसारी शाहनवाज़ मलिक  माहिर हसन बाबर सिद्दीक़ी  अख़लाक़ अंसारी नफीस कुरैशी चौधरी सरवर चौधरी सुहैल चौधरी सुहैब चौधरी ईसा आदि ने भी शिरकत की प्रोग्राम के अन्त में चौधरी दानिश दिलशाद ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आज मेरे पिता की शान में जो यह कार्यक्रम किया गया वह क़ाबिल ए तारीफ़ है और कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों का मैं बेहद शुक्रगुज़ार हूँ.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow