Deoband News: सहन नहीं किया जाएगा किसानों का शोषण: त्यागी

सोमवार को हुई बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा बिलों तथा चेकिंग के नाम पर किसानों का मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा...

Feb 17, 2025 - 22:11
 0  56
Deoband News: सहन नहीं किया जाएगा किसानों का शोषण: त्यागी

By INA News Deoband.

देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की मासिक बैठक का आयोजन एसडीएम कार्यालय पर हुआ। इसमें किसान व आमजन की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। सोमवार को हुई बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा बिलों तथा चेकिंग के नाम पर किसानों का मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। संगठन के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने कहा कि किसानों को समय से गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

Also Read: Deoband News: पूजास्थल संरक्षण अधिनियम पर रोक बढ़ाई गई, तीन जजों को बेंच को भेजा गया मामला, अप्रैल माह में होगी अगली सुनवाई

जिससे उनको आर्थिक समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। प्रदेश महामंत्री जितेंद्र कुमार ने कहा कि नगर में गरीबों को राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने में परेशानी हो रही है। जो पात्र लोग हैं प्रशासन उनके कार्ड नहीं बना रहा है। जबकि अपात्र लोग इनका लाभ ले रहे हैं। कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार करना चाहिए और गरीबों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करना चाहिए। इस मौके पर नगर अध्यक्ष ज्येंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अथर नकवी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow