Deoband : एसआईआर को लेकर चला अभियान, आधी-अधूरी जानकारी के साथ भरे जा रहे गणना प्रपत्र
बीएलओ घर-घर गणना प्रपत्र बांटने का काम कर रहे हैं। जिन लोगों के पास तक प्रपत्र पहुंच चुके हैं, वे उन्हें भरने का कार्य कर रहे हैं। फार्मों को अपलोड करने का कार्य शुरु होने के बाद म
जागरुकता के अभाव में मतदाताओं के मन में शंकाएं, प्रशासन ने उपलब्ध नहीं कराई 2003 की सूची
देवबंद। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत रविवार को नगर में महाभियान चलाया गया। शंकाओं के बावजूद दिनभर जगह-जगह मतदाता गणना प्रपत्र भरते दिखे। जबकि बीएलओ ने फार्मों को एकत्र किया।
बीएलओ घर-घर गणना प्रपत्र बांटने का काम कर रहे हैं। जिन लोगों के पास तक प्रपत्र पहुंच चुके हैं, वे उन्हें भरने का कार्य कर रहे हैं। फार्मों को अपलोड करने का कार्य शुरु होने के बाद मतदाताओं में फार्म भरने को लेकर गंभीरता दिखाई जा रही है। इसी को लेकर रविवार को अभियान चलाया गया। जिसके तहत बीएलओ विभिन्न मोहल्लों में पहुुंचे और भरे हुए फार्मों को एकत्र किया। मतदाता गणना प्रपत्र भरवाने को लेकर इधर उधर भटकते नजर आए।
हालांकि फार्म को लेकर मतदाताओं के मन में शंकाएं भी बनी हुई है। कुछेक मतदाताओं का कहना है कि बीएलओ मद्द नहीं कर रहे हैं, जानकारी के अभाव में वह फार्म नहीं भर पा रहे है। पूर्व सभासद सिकंदर अली ने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया गया गया। उन्हें 2003 की सूची भी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिस कारण बीएलओ मतदाताओं को टरकाने वाला रवैया अपना रहे हैं। एसडीएम युवराज सिंह का कहना है कि बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उसके बावजूद यदि किसी बीएलओ की लापरवाही की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?









