Deoband News: रणखंडी में सबसे अधिक किसान फार्मर रजिस्ट्री और प्रथम स्थान पर रहे
मौहम्मद अमजद निवासी तास्सीपुर रजिस्ट्री करने में दूसरे स्थान पर रहे. मौहम्मद नदीम ग्राम नूनाबड़ी ने तीसरे स्थान पर रजिस्ट्री कि इनकी महनत और लगन को देखते हुए SDM ने इन तीनो...

फार्मर रजिस्ट्री का बनाना ज़रूरी है, जो किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं करायेंगे, उनकी पीएम किसान निधि नहीं आयेगी: SDM
देवबंद: देवबंद तहसील में सबसे ज़्यादा किसान फार्मर रजिस्ट्री करने वाले जन सेवा केंद्र संचालको को उप जिलाधिकारी ने शाल ओढ़ाकर कर किया सम्मानित आपको बता दें देवबंद तहसील के गांव रणखंडी निवास अमित ने देवबंद तहसील के गांव रणखंडी में सबसे अधिक किसान फार्मर रजिस्ट्री और प्रथम स्थान पर रहे.वहीं मौहम्मद अमजद निवासी तास्सीपुर रजिस्ट्री करने में दूसरे स्थान पर रहे. मौहम्मद नदीम ग्राम नूनाबड़ी ने तीसरे स्थान पर रजिस्ट्री कि इनकी महनत और लगन को देखते हुए SDM ने इन तीनो जनसेवा केंद्र संचालको को अपने कार्यालय में शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए SDM दीपक कुमार ने बताया.
Also Read: Saharanpur News: 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाला मौलवी और उसका साथी गिरफ्तार
पीएम किसान योजना चली थी जिस योजना के तहत जिन किसानों के पास ज़मीन है उन किसानों को 2000 रू प्रतिमाह मिलना है उन्होंने बताया अब इसमें फार्मर रजिस्ट्री का बनाना ज़रूरी है जो किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं करायेंगे. उनकी पीएम किसान निधि नहीं आयेगी देवबंद तहसील में सबसे ज़्यादा किसान फार्मर रजिस्ट्री करने वाले अमित धिमान ने SDM के हाथों से सम्मान पाकर कहा कि मेरे लिए यह बहुत ही गर्व की बात है.टाप थ्री में आज रणखंडी गांव का नाम और रणखंडी से मेरा नाम आया है. SDM ने जो सम्मान मुझको दिया है उससे में बहुत ही गर्व महसूस कर रहा है उन्होंने किसानों से भी अपील कि है कि वह ज़्यादा से ज़्यादा जनसेवा केन्द्रो पर पहुंचकर अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराए ताकि किसान सम्मान निधि और अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकें.
What's Your Reaction?






