Deoband News: फिलिस्तीन में जंग नहीं नरसंहार हो रहा है: दारुल उलूम के मोहतमिम

दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि पवित्र सरजमीं फिलिस्तीन इतिहास के सबसे खराब दौर से गुजर रही है। सभी...

May 26, 2025 - 23:29
 0  44
Deoband News: फिलिस्तीन में जंग नहीं नरसंहार हो रहा है: दारुल उलूम के मोहतमिम

दारुल उलूम के मोहतमिम की अपील: फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए एकजुट होकर आवाज उठाएं मुस्लिम

By INA News Deoband.

देवबंद: इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि फिलिस्तीन, खासकर गाजा में क्रूरता और बर्बरता की सारी हदें पार हो चुकी हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ व मानवाधिकार संगठन के मूकदर्शक बने रहने पर रोष जताया है। कहा कि वहां जंग नहीं नरसंहार हो रहा है।दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि पवित्र सरजमीं फिलिस्तीन इतिहास के सबसे खराब दौर से गुजर रही है। सभी मुस्लिमों की धार्मिक और नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह फिलिस्तीन के बेकसूर लोगों के लिए दुआएं करें और एकजुट होकर इस जुल्म के खिलाफ आवाज उठाएं।

Also Click: Lucknow News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अनूठी पहल- सार्वजनिक परिवहन में चालकों का विवरण प्रदर्शित करने का निर्णय

उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन में बेकसूर महिलाओं, बच्चों और नागरिकों पर लगातार बमबारी की जा रही है। शहर के शहर तबाह हो चुके हैं। यह जंग नहीं बल्कि नरसंहार है जो 21वीं सदी के सबसे विकसित और सभ्य विश्व की आंखों के सामने जारी है। जिसका एकमात्र उद्देश्य एक राष्ट्र को विश्व के नक्शे से मिटा देना है।

मोहतिमम मौलाना अबुल कासिम ने कहा कि फिलिस्तीन की सरजमीन मरघट में तब्दील हो चुकी है। इन हालातों में हम भारतीय मुसलमानों की नैतिक, धार्मिक और मानवीय जिम्मेदारी है कि हम उनके दर्द को महसूस करें और उनके हक में एकजुट होकर दुआएं करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow