Deoband News: रमजान की दसवीं शब में तरावीह मुकम्मल होने का सिलसिला शुरू
कहा कि तरावीह मुकम्मल होने के बाद भी पूरे रमजान कुरआन सुनने और सुनाने का सिलसिला जारी रखें। अंत में मुल्क में अमनो अमान और भाईचारे के लिए दुआ ...

By INA News Deoband.
देवबंद: मुकद्दस रमजान माह की विशेष नमाज तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल होने का सिलसिला आरंभ हो गया है। रमजान की दसवीं शब में अबुल बरकात और मोहल्ला खानकाह में तरावीह मुकम्मल हुई। इसमें सामूहिक दुआ कराई गई। मोहल्ला अबुल बरकात स्थित ब्राइट प्रिंट हाऊस में हाफिज हमजा अंसारी ने कुरआन पाक मुकम्मल कराया।
इस दौरान मजलिस इत्तेहाद-ए-मिल्लत के सचिव अथर उस्मानी ने कहा कि कुरआन में जिस चीज को हजारों साल पहले बता दिया गया वे आज सच साबित होकर पूरी दुनिया के सामने आ रही है। कहा कि तरावीह मुकम्मल होने के बाद भी पूरे रमजान कुरआन सुनने और सुनाने का सिलसिला जारी रखें।
अंत में मुल्क में अमनो अमान और भाईचारे के लिए दुआ कराई गई। इस मौके पर सादिक अंसारी, रिहान फारुकी, सुल्तान, आरिफ, समद, आलम, शारिक अंसारी आदि मौजूद रहे। उधर, मोहल्ला खानकाह स्थित एक प्रतिष्ठान पर चल रही तरावीह में दारुल उलूम के उस्ताक कारी इकराम के बेटे हाफिज मोहम्मद अहमद ने कुरआन पाक मुकम्मल कराया। दारुल उलूम के उस्ताद कारी तैयब कहा कि रमजान रहमतों व बरकतों का महीना है।
रमजान पाक का कुरान से खास नाता है। कुरान रमजान के महीने में ही उतारा गया। इस दौरान उलमा हाफिज अहमद की दस्तारबंदी भी की। इस मौके पर मोहम्मद महमूद, वसीम, शौकीन, मौलाना सुलेमान, कारी मुनव्वर आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






