Saharanpur News: 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाला मौलवी और उसका साथी गिरफ्तार
मौलवी 25 लाख रुपए की फिरौती की मांग करने लगा, मौलवी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और वादी से कैश देने की बात कहकर मौलवी को लखनऊ से सहारनपुर बुला लिया,इसके बाद ..

पुलिस ने 72 घंटे में किया खुलासा, मौलवी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया
By INA News Saharanpur.
सहारनपुर: थाना गंगोह क्षेत्र के गांव कुंडाकला में 24 जनवरी को एक 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण हुआ था, जिसमें वादी इसरार द्वारा थाने में बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था, वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि 3 महीने पहले मदरसा संचालक इसरार ने मदरसे में अंग्रेजी पढ़ाने के लिए एक मौलवी अध्यापक के लिए एडवर्टाइज डाला था, जिसको देखकर मौलवी ने इसरार से कांटेक्ट किया।
उसके बाद वह गांव कुंडकला मदरसे में पढ़ाने के लिए लखनऊ से आ गया और वहाँ पर पढ़ने लगा, मदरसा संचालक इसरार ने हाल ही में मौलवी को मदरसे से निकाल दिया, जिसकी रंजिश रखते हुए मौलवी उसामा ने मदरसा संचालक के 10 वर्षीय बेटे का अपहरण करने का प्लान बनाया, इसके बाद मौलवी ने बच्चे को बाहर खेलते हुए पकड़ लिया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसका अपहरण करते हुए लखनऊ ले गया।
जिसके बाद मौलवी 25 लाख रुपए की फिरौती की मांग करने लगा, मौलवी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और वादी से कैश देने की बात कहकर मौलवी को लखनऊ से सहारनपुर बुला लिया,इसके बाद पुलिस ने मौलवी उसामा और उसके साथी अयान को रंगे हाथ मौके से गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
एसपी देहात सागर जैन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मौलवी को कुछ दिनों पहले मदरसा संचालक इसरार ने नौकरी से निकाल दिया था, तो इसी बात की रंजीश रखते हुए बच्चे का अपहरण किया था,पुलिस ने मौलवी और उसके एक साथी को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
What's Your Reaction?






