सहारनपुर: डीएम-एसएसपी ने कांवडियों पर हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा
कांवड़ मार्ग पर व्यवस्थाओं का लिया जाएजा, कल जलाभिषेक पर 10 बड़े मंदिरों में मुस्तैद रहेगा भारी पुलिस बल
सहारनपुर.
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने शिवभक्त कांवडियों पर हेलीकॉप्टर द्वारा गागलहेडी से घंटाघर तक कांवड़ मार्ग पर पुष्प वर्षा की। इसी दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग पर व्यवस्थाओं का भी जाएजा लिया। डीएम एवं एसएसपी ने साथ ही निर्देश भी दिये कि जनपद के सभी शिवालयों में साफ-सफाई के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम रखे जाएं ताकि जल चढाते वक्त किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस अवसर पर अलग-अलग राज्यों को जा रहे शिवभक्तों का अभिवादन कर उनकी पवित्र कांवड यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की। ज्ञातव्य है कि जिला प्रशासन कांवड यात्रा शुरू होने के पहले दिन से ही शिवभक्त कांवडियों की सुरक्षा के साथ ही उन्हे हर प्रकार की आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुस्तैद रहा।
यह भी पढ़ें - बलियाः जिलाधिकारी के औैचक निरीक्षण में 21 कर्मी मिले गैरहाजिर
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि सहारनपुर जनपद के 10 बड़े शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस प्रशासन और कुछ पुरुष सीक्रेट पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे ताकि जल अभिषेक में किसी शिव भक्तों को कोई परेशानी हो और कोई दुर्घटना ना हो, शहर के दो बड़े प्रसिद्ध भूतेश्वर महादेव मंदिर और बागेश्वर महादेव में काफी संख्या में श्रद्धालु जल अभिषेक करने आते हैं, इन दोनों मंदिरों में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।
What's Your Reaction?