Saharanpur News: घर में आग लगने से 13 साल की विकलांग बच्ची की मौत।
सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बडतला यादगार मे बुधवार सुबह घर में आग लगने से विकलांग 13 साल बच्ची आध्या की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची बेड पर सो ...
सहारनपुर: सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बडतला यादगार मे बुधवार सुबह घर में आग लगने से विकलांग 13 साल बच्ची आध्या की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची बेड पर सो रही थी,जब बेडरूम में आग लग गई। उस समय घर में माता-पिता मौजूद नहीं थे। पिता के लौटने पर घर से धुआं उठता देखा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक आग बुझाई गई। बच्ची की मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?