Deoband News: विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने भी किया समर्थन की 15 मिनट लाइट बंद।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर देवबन्द में नागरिकों ने अपने अपने घरों,दुकानों,ओर कारखानों की लाइट लाइट बंद रख वक्फ कानून का विरोध...
देवबंद: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर देवबन्द में नागरिकों ने अपने अपने घरों,दुकानों,ओर कारखानों की लाइट लाइट बंद रख वक्फ कानून का विरोध जताया। याद रहे कल मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने वक्फ कानून को लेकर देश में सभी से 15 मिनट के लिए अपने घरों,दुकानों,कारखानों की लाइट (ब्लैक नाइट)बंद रखने का आह्वान किया था।
Also Read- Deoband News: नितिन गुप्ता ने की उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात, पटका पहनाकर किया सम्मानित।
जिस के चलते आज देवबंद ओर आस पास के देहातो के साथ विश्व प्रसिद्ध दारुल उलूम ने भी 15 मिनट के लिए लाइट बंद कर के अपना विरोध जताया यह पहला मौका है जब दारुल उलूम ने किसी मुद्दे को ले कर इतना बड़ा फैसला लिया।
What's Your Reaction?