Hardoi News: राजघाट तट पर पुलिस की सुरक्षा से संतुष्ट व अन्य विभागों पर नाराजगी जता रहे कल्पवासी

नदी में बैरिकेडिंग जरूर की गई है लेकिन उस स्थान की व्यापक सफाई नहीं की गई इसको लेकर साधु संतों सहित अन्य लोग नाराजगी जता रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी...

Jan 27, 2025 - 22:39
 0  69
Hardoi News: राजघाट तट पर पुलिस की सुरक्षा से संतुष्ट व अन्य विभागों पर नाराजगी जता रहे कल्पवासी

सार-

  • राजघाट पर भारी अव्यवस्थाओं के बीच कल्पवासियों कर रहे माँ गंगा का पूजन अर्चन
  • जानबूझकर जिम्मेदार बने बेपरवाह, पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर भक्तगण जता रहे संतोष, अन्य विभागों की कार्यप्रणाली बनी हुई असंतोष का कारण

By INA News Hardoi.

Report: मुकेश सिंह

बिलग्राम तहसील के पौराणिक व ऐतिहासिक राजघाट गंगा तट पर सैकड़ों वर्ष से कल्पवासियों को वह सुविधाएं नहीं मिल रहीं, जिसके लिए कल्पवासियों को हमेशा उम्मीद रहती है।इस बार जनपद हरदोई के तेजतर्रार पुलिस कप्तान नीरज जादौन के कड़े निर्देश पर पुलिस बल के जवान दिन रात अपनी सेवाओं से कल्पवासियों से प्रसंशा रूपी आशीर्वाद प्राप्त करने में सफल रहे हैं।जबकि अन्य विभागों ने महज़ खानापूर्ति कर अपने कर्तव्य की इतिश्री करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है।जिला पंचायत ने इस बार प्रशासनिक लोगों के लिए टेंट की व्यवस्था जरूर करते हुए थोड़ी राहत दी है।

वहीं माघ मेले के शुरुआती दिनों में दो बार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हरदोई घाट पर पहुंचे तो कल्पवासियों को बिजली जरूर मुहैया कराई गई लेकिन वोल्टेज की वजह से प्रकाश व्यवस्था थोड़ी कम नजर आती है फिर भी कल्पवासियों ने जीवन में पहली बार मेला क्षेत्र में बिजली पहुंचने की खुशी जताई है।एसपी हरदोई की पहल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कल्पवासी सन्तुष्ट नजर आए हैं।

Also Read: Deoband News: रणखंडी में सबसे अधिक किसान फार्मर रजिस्ट्री और प्रथम स्थान पर रहे

पेयजल आपूर्ति के खाली टैंकर भक्तगणों को भोजन व जलपान में असुविधा दे रहे हैं।तहसील प्रशासन के जिम्मेदार लोगों ने स्नान घाट निर्माण में बेहद लापरवाही बरतने की हदें पार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।कुछ स्नान घाट स्थानीय पुजारियों की वजह से साफ सुधरे नजर आए तो कुछ पहले अंत्येष्टि स्थल पर बनाने की वजह से लोग दूषित स्थान पर स्नान करने को भी विवश हैं।शनिवार को जब आज अखबार कानपुर संस्करण टीम मौके पर पहुंची तो लोगों ने दिखाया कि अंत्येष्टि स्थल पर चिता के चारों ओर जमीन में लगाने वाले लकड़ी के खम्भे चिता जलने के बाद भी घाट निर्माण कार्य करने वाले लोगों ने नहीं हटाए जो लोगों को चोटिल करते हैं।जिसे देखकर हर कोई अचंभित रह गया कि नदी में बैरिकेडिंग जरूर की गई है लेकिन उस स्थान की व्यापक सफाई नहीं की गई इसको लेकर साधु संतों सहित अन्य लोग नाराजगी जता रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी मोबाइल वैन खड़ी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।जिसमें केवल ड्राइवर दिन में रहता है रात में कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं मिलता, यदि रात्रि में किसी कल्पवासी को स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता पड़े तो उसे सुबह तक इंतजार करना मजबूरी है अन्यथा की स्थिति में निजी वाहन से वह बिलग्राम अस्पताल पहुंचे।

Also Read: Saharanpur News: 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाला मौलवी और उसका साथी गिरफ्तार

फायर ब्रिगेड की गाड़ी बालू में फँसी हुई खड़ी है यदि आपातस्थिति में कोई अनहोनी की घटना में उसे पहुंचना पड़े तो इसके लिए विभाग को आत्ममंथन करने की जरूरत है। रामनगरिया मेला क्षेत्र में सूखी बालू जमीन पर बराबर तक नहीं की गई न ही उस पर पानी का छिड़काव किया गया।इसलिए वाहन जगह जगह बालू में फंसते हुए दिखाई देते हैं।

लोगों से प्राप्त अव्यवस्थाओं से सम्बंधित सवालों को लेकर जब टीम ने नमामि गंगे के जिला संयोजक हरदोई आकाश तिवारी से बात की तो उन्होंने उपरोक्त समस्याओं को लेकर खुलकर समर्थन किया लेकिन सत्ता के साथ होने के बावजूद अव्यवस्था के सवाल पर उन्होंने बताया कि सभी को इस बारे में गहन चिंतन करने की जरूरत है आधा महीना गुजर चुका है अब श्रद्धालुओं की संख्या घाट पर निरंतर बढ़ रही है इसलिए सम्बंधित विभाग के जिम्मेदार जल्द ही अपनी उपस्थिति दर्ज कर मेला के रास्तों व अन्य चीजों पर जमीनी कार्य कर भक्तगणों की सेवा करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow