अमेठी के किसान बन रहे आत्मनिर्भर, संकर लौकी की खेती से किसान ने की लाखों की कमाई।
अमेठी के भादर-पीपरपुर गांव के एक किसान ने चरितार्थ कर अन्य किसानों के लिए नजीर भी पेश की....
- उद्यान विभाग की मदद से अमेठी के किसान बन रहे आत्मनिर्भर,संकर लौंकी की खेती से किसान ने की लाखों की कमाई
अमेठी। "कड़ी मेहनत,दृढ़संकल्प व नेक इरादे के बलबूते कोई भी सफलता की सीढ़ी पर चढ़ सकता है"।उक्त कहावत अमेठी के भादर-पीपरपुर गांव के एक किसान ने चरितार्थ कर अन्य किसानों के लिए नजीर भी पेश की है।
जनपद के भादर-पीपरपुर निवासी किसान भगेलूराम ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत संकर प्रजाति लौकी की खेती कर बेहतरीन पैदावार हासिल कर नाम कमाया है।
दिलचस्प है कि किसान ने वैज्ञानिक विधि से लौंकी की बुआई कर उसकी देखभाल की और फल आने का इंतजार किया,अब लौंकी बाजार में बिक रही है।किसान की मानें तो लौंकी से कुल 1.30 लाख की आय अर्जित की गई है। इसमें से ₹1 लाख की शुद्ध आय प्राप्त हुई है।किसान भगेलूराम ने बातचीत के दौरान बताया कि अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के नेतृत्व एवं उद्यान विभाग द्वारा समय-समय पर दी गई तकनीकी सहायता एवं मार्गदर्शन व परिणाम से यह सफलता हासिल हुई है।
- संकर लौकी की खेती से मिली शानदार सफलता:
भगेलूराम ने अपनी 0.4 हेक्टेयर भूमि पर संकर लौकी की खेती की शुरुआत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषकों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आय में वृद्धि करना है।उद्यान विभाग के अधिकारियों ने भगेलूराम को न केवल तकनीकी प्रशिक्षण दिया, बल्कि खेती के दौरान समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण कर उन्हें मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
Also read- अयोध्याधाम। धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ ही बड़े ब्रांडस के केंद्र के रूप में भी उभर रही रामनगरी।
इस तकनीकी सहायता की बदौलत भगेलूराम ने खाद और रासायनिक उर्वरकों का उपयोग उचित मात्रा में किया और अपनी एक एकड़ भूमि पर 85 कुंतल लौकी का उत्पादन किया।लौकी का उत्पादन इतना बेहतर हुआ कि स्थानीय बाजारों में इसे 15 -20 रूपये प्रति किलो के थोक भाव पर बेचा गया जिसके परिणामस्वरूप भगेलूराम को लगभग ₹1.30 लाख की आय प्राप्त हुई,जिसमें खेती पर हुए खर्च के बाद ₹1 लाख की शुद्ध आय उनके हाथ में आई है।किसान भगेलूराम ने जनपद के अग्रणी किसानों को मुनाफे वाली सब्जी की खेती करने की अपील की है।
What's Your Reaction?