Hardoi News: फसलों मे भूमि जनित व बीज जनित कीट से करे बचाव। 

जिला कृषि रक्षा अधिकारी (District Agricultural Defense Officer) विनीत कुमार (Vineet Kumar) ने बताया है कि वर्तमान समय मे जायद फसलों की बुवाई होना है। जायद की फसलों में भूमि जनित व बीज ...

Feb 28, 2025 - 18:39
 0  40
Hardoi News: फसलों मे भूमि जनित व बीज जनित कीट से करे बचाव। 

Hardoi News: जिला कृषि रक्षा अधिकारी विनीत कुमार ने बताया है कि वर्तमान समय मे जायद फसलों की बुवाई होना है। जायद की फसलों में भूमि जनित व बीज जनित कीट/रोग लगने की सम्भावना ज्यादा रहती है। भूमि जनित लगने वाले कीटो में जैसे-दीमक, गुजिया, सफेद गिडार वायर वर्ग, जड सडन एवं निमैटोड इत्यादि इसी प्रकार फफूँद जनित रोगों मे मुख्यतः कालररॉट, तनागलन, उकठा रोग आदि प्रकार के कीट/रोग भूमि के अन्दर रहकर फसलों को क्षति पहुंचाते है।

इसके बचाव के लिये बुवाई से पूर्व खेत की तैयारी करते समय अन्तिम जुताई से पूर्व शाम के समय भूमि जनित कीटों के लिये जैविक कीट नाशक व्यूवेरियावैसियाना 1.15 प्रतिशत डब्लू०पी० की 1 किग्रा० मात्रा एवं फफूँद जनित रोगो के लिये जैविक फफूदीनाशक ट्राइकोडर्मा 2 प्रतिशत डब्लू०पी० 1 किग्रा0 मात्रा/एकड के हिसाब से 25-30 किग्रा० सडी गोबर की खाद में मिलाकर किसी छायादार स्थान पर टाट के बोरे से ढककर एक सप्ताह तक रखे साथ ही पानी का छिडकाव करते रहे, बाद में उसे शाम के समय खेत मे मिला देना चाहिये।

Also Read- Hardoi News: कथित झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से अधेड़ की हुई मौत, घर में मचा कोहराम।

बीज शोधन के लिये 2-4 ग्राम ट्राइकोडर्मा प्रति किग्रा० बीज की दर से बीज को शोधित करके बोना चाहिये। अधिक जानकारी के लिये अपनी ब्लाक की कृषि रक्षा इकाई पर तैनात कृषि रक्षा प्रभारी एवं वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी से सम्पर्क कर सकते है। अथवा पी०सी०एस०आर०एस० मो0नं0-9452247111, 945225711 पर व्हाटस्प पर भेजकर समाधान प्राप्त कर सकते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।