Hardoi News: कथित झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से अधेड़ की हुई मौत, घर में मचा कोहराम। 

कथित डॉक्टर मौके की स्थिति को भांपकर मौके से फरार हो गया। दाताराम (Dataram)की स्थिति को देखकर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों द्वारा....

Feb 28, 2025 - 15:10
Feb 28, 2025 - 15:10
 0  278
Hardoi News: कथित झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से अधेड़ की हुई मौत, घर में मचा कोहराम। 

रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी सांडी/अरवल

Hardoi News: लालपुर/ उमरौली जैतपुर। सरसों काटकर खेत से घर लौटे अधेड़ को उलझन महसूस होने पर कथित एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाया गया, जिससे अधेड़ की 15 मिनट के अंदर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लालपुर मजरा उमरौली जैतपुर थाना अरवल निवासी दाताराम पुत्र मोतीलाल देर शाम लगभग 6:00 बजे अपने खेत से सरसों की फसल काटकर घर लौटा था। 

दाताराम के उलझन महसूस होने पर घर वालों को बताया गया। इसी समय उधर से निकल रहे कथित झोलाछाप डॉक्टर को दाताराम की परेशानी के विषय में बताया गया। परिवार वालों के अनुसार दाताराम की स्थिति देखकर कथित डॉक्टर द्वारा दाताराम के एक इंजेक्शन लगाया गया, इसके बाद लालाराम की 15 मिनट में ही मौत हो गई।

लोगों ने बताया कि कथित डॉक्टर मौके की स्थिति को भांपकर मौके से फरार हो गया। दाताराम की स्थिति को देखकर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों द्वारा तत्काल अरवल पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष दृगपाल सिंह गौर अपने मातहतों को लेकर मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर परिवार वालों को ढाढस बधाया गया और शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय पर भेजा गया।

आपको बता दें की दाताराम की 6 संताने हैं जिसमें पांच पुत्रियां एवं एक पुत्र है। परिवार सहित पूरे गांव में शोक का माहौल है साथ ही सभी के द्वारा आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।