हरदोई न्यूज़: भाजपा मतदाताओं का करेगी अभिनंदन समारोह।
हरदोई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार ताजपोशी और उनके नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से गदगद भाजपाई मतदाताओं के मिले अभूतपूर्व समर्थन का सम्मान करने का निर्णय लिया है। मतदाता अभिनंदन समारोह विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जायेगा।
जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की उपस्थिति में जिला कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में बताया गया कि 27 जून से 14 जुलाई तक मतदाता अभिनंदन समारोह आयोजित किए जाएंगे। समारोह में केंद्र सरकार की उपलब्धियों, संकल्प पत्र एवं विकसित भारत के विषय में बताया जायेगा।
जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रमों की कार्ययोजना बनाई। अभियान का संयोजक महामंत्री ओम वर्मा को नियुक्त करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया शनिवार 6 जुलाई से नारायण सिंह डिग्री कॉलेज, शाहाबाद में शुरू होने जा रहे समारोह के बाद 8 जुलाई को कोल्ड स्टोरेज मल्लांवा, बिलग्राम-मल्लांवा विधानसभा में एवं बालामऊ विधानसभा में कृष्णा गेस्ट हाउस में कार्यक्रम संपन्न होगा। 9 जुलाई को गोपमऊ और सांडी विधानसभा में एवं 10 जुलाई को संडीला और 13 जुलाई को गांधी भवन हॉल, हरदोई विधानसभा में संपन्न होगा।
इसे भी पढ़ें:- 10 जुलाई से करे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन।
जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए पौधारोपण अभियान पर कहा कि "एक पेड़ मां के नाम" का जो पेड़ लगाने का अभियान शुरू हुआ था। हमें उस पेड़ की निगरानी और देखभाल भी रखनी होगी। उन्होंने कहा कि आधुनिकता को अपनाने की भाग दौड़ में हम प्रकृति को भूलते जा रहे है। वातावरण को दूषित होने से बचाने में पौधों की अहम भूमिका होती है। भविष्य की भावी पीढ़ी के लिए धरती को स्वर्ग बनाने की जिम्मेदारी हम सब को समझनी होगी।
What's Your Reaction?