Hardoi: सिचाईं स्टार्टर चोरी मामले में 2 हिरासत में
अज्ञात चोरों ने उसका सिचाईं स्टार्टर चोरी कर लिया है और वहीं पड़ोसी गांव के बच्चनलाल पुत्र रामपाल का सिचाईं स्टार्टर भी चोरी कर लिया गया।
Hardoi News INA.
मल्लावां(Mallavan) कोतवाली पुलिस ने सिचाईं स्टार्टर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार बलवंत सिंह पुत्र गोकरन प्रसाद निवासी बीकापुर थाना मल्लावां हरदोई ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि अज्ञात चोरों ने उसका सिचाईं स्टार्टर चोरी कर लिया है और वहीं पड़ोसी गांव के बच्चनलाल पुत्र रामपाल का सिचाईं स्टार्टर भी चोरी कर लिया गया।
Also Read: Hardoi: महिला से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो प्रकाश में आये गजराज उर्फ गजेंद्र प्रताप पुत्र रोहित कुमार निवासी गांव बीकापुर मल्लावां और पंकज कुमार पुत्र सोमनाथ निवासी गांव नयागांव मल्लावां हरदोई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने 2 स्टार्टर बरामद किए।
What's Your Reaction?









