हरदोई न्यूज़: आधुनिक भारत के निर्माता थे भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी - आशीष
रिपोर्ट- अंबरीष कुमार सक्सेना
हरदोई। कांग्रेस द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेसजनों द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर राजीव गाँधी जी के चित्र व मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचारगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के सूत्रधार एवं आधुनिक भारत के निर्माता थे भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ।सशक्त भारत के निर्माण में राजीव जी के अमूल्य योगदान को सदैव स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।आज देश सद्भावना दिवस मना रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री, राजीव गाँधी, भारत के महान सपूत थे। उन्होंने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई।
शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि राजीव गाँधी द्वारा मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नई शिक्षा नीति जैसे उनके कई सुखद क़दम देश में परिवर्तनकारी बदलाव लाए। जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह सोमवंशी ने कहा कि राजीव गाँधी ने एक ही कार्यकाल में उन्होंने विदेश नीति, रक्षा नीति, आर्थिक सुधार, महिला और युवा सशक्तिकरण, लोकतंत्र की जड़ों को मज़बूत करने जैसे बड़े फ़ैसलों पर अपनी व्यापक छाप छोड़ी।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: जिलाधिकारी ने किया नवीनीकृत सभागार का उदघाटन।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि सिर्फ पांच साल का एक कार्यकाल और देखिये राजीव गाँधी जी ने कम्प्यूटरीकृत ट्रेन रिजर्वेशन टिकट की शुरुआत की। पीसीओ बूथ ताकि आमलोग भी फोन कर पाएं ।ग्रामीण और शहरी वर्गों में नवोदय विद्यालयों की नींव रखी।त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था ताकि लोकतंत्र की नींव मज़बूत की।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ अजीमुश्शान, जिला उपाध्यक्ष नेतम भारतीय, पीसीसी सदस्य मो इसरार, जिला महासचिव श्रीराम अनिल, जिला कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश मिश्रा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रताप सिंह, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष महताब अहमद, सूचना अधिकार चेयरमैन अजीत सिंह चंदेल,सूचना अधिकार जिला उपाध्यक्ष गोपाल पाण्डेय, शहर कांग्रेस महासचिव शिव कुमार राठौर, हरियावां ब्लॉक अध्यक्ष शकील खान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?