Hardoi News: अटल चौक के धीमे निर्माण पर DM नाराज, खराब गुणवत्ता पर फटकार लगाई

ज्ञात हो कि हाल ही में नुमाइश चौराहे पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। प्रशासन द्वारा ‘अटल चौक’ के रूप में विकसित किए जा...

Feb 7, 2025 - 23:07
 0  808
Hardoi News: अटल चौक के धीमे निर्माण पर DM नाराज, खराब गुणवत्ता पर फटकार लगाई

By INA News Hardoi.

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज अटल चौक के रूप में विकसित किये जा रहे नुमाइश चौराहे का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को जल्द पूर्ण किया जाये। प्लेटफॉर्म के आधार के कुछ पत्थरों की गुणवत्ता खराब होने पर उन्होंने  कड़ी फटकार लगाई तथा पत्थरों को तत्काल बदलने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।ज्ञात हो कि हाल ही में नुमाइश चौराहे पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। प्रशासन द्वारा ‘अटल चौक’ के रूप में विकसित किए जा रहे चौराहे पर मूर्ति के आधार में हिंदू देवी-देवताओं की उकेरी गई आकृतियों ने विवाद को जन्म दिया था। हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष प्रांजल शुक्ला ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कहा था कि यह देवी-देवताओं का अपमान है।

Also Read: Lucknow News: कामेश्वर चौपाल का पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा- CM

उन्होंने चिंता जताई थी कि जब राहगीर इस मार्ग से गुजरेंगे और यहां थूकेंगे, तो यह सीधे तौर पर देवी-देवताओं का अनादर होगा। शुक्ला ने इसे एक सोची-समझी साजिश बताते हुए इन पत्थरों को तुरंत हटाने की मांग की थी। जिसके बाद उन पत्थरों को वहां से हटवा दिया गया था। विदित हो कि कुछ समय पहले पर्यटन विभाग द्वारा दी गयी स्वीकृति के बाद डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने नुमाइश चौराहे पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापना के निर्देश दिए थे, जिसके बाद से यहां नए सिरे से निर्माण कार्य चल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow