Hardoi News: लंबित प्रकरणों को लेकर डीएम ने बीडीओ को लगाई फटकार
विकास खण्ड पिहानी में भारी संख्या में लंबित प्रकरणों को लेकर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी पिहानी को कड़ी फटकार लगायी तथा विकास खण्ड टोडरपुर में कोई प्रकरण लंबित न होने पर सराहना की।
Hardoi News INA.
आज जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्धावस्था पेंशन के आवेदनों के सत्यापन में अनावश्यक देरी न की जाये। कोई भी प्रकरण ब्लॉक स्तर पर लंबित न रखा जाये। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों की वजह से सीएम डैशबोर्ड पर रैकिंग प्रभावित होने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। विकास खण्ड पिहानी में भारी संख्या में लंबित प्रकरणों को लेकर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी पिहानी को कड़ी फटकार लगायी तथा विकास खण्ड टोडरपुर में कोई प्रकरण लंबित न होने पर सराहना की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी भौतिक रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?