Hardoi: दुर्गागंज गांव में हिंसा - हमीद पर गांव के चार लोगों का कुल्हाड़ी-बांका से जानलेवा हमला, पैर-हाथ में आई गंभीर चोटें।
थाना बिलग्राम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुर्गागंज निवासी हमीद पुत्र अनीस पर गांव के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। प्रार्थी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि
हरदोई। थाना बिलग्राम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुर्गागंज निवासी हमीद पुत्र अनीस पर गांव के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। प्रार्थी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार शाम लगभग 6 बजे वह बिलग्राम से अपने घर जा रहा था। रास्ते में जब वह कमल पंडित की परचून की दुकान के पास पहुंचा, तभी गांव के ही विपक्षीगण वीरेश पाठक, बृजेश पाठक पुत्र रामचन्द्र, अमित यादव उर्फ गोलू पुत्र रामलाल और देवेश यादव पुत्र रामप्रकाश हाथों में लाठी-डंडे, बांका व कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और उसे रोककर गाली-गलौज करने लगे।
प्रार्थी के मना करने पर विपक्षियों ने उस पर हमला बोल दिया। बताया गया है कि बृजेश पाठक ने कुल्हाड़ी, वीरेश पाठक ने बांका, जबकि देशेश यादव और अमित यादव ने लाठी-डंडों से प्रहार किए। हमले में प्रार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके पैर व हाथ में चोटें आईं। प्रार्थी हमीद ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
facebook link- https://www.facebook.com/InaHardoiNewss
Also Read- Hardoi : हरदोई में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
What's Your Reaction?