Hardoi News: महिला के साथ गाली गलौज के आरोपियों पर हुआ मुकदमा दर्ज, पिता पुत्र हुए गिरफ्तार।
मामूली बात पर गांव निवासी राहुल पुत्र राजेंद्र एवं राजेंद्र पुत्र दफेदार के साथ दो अन्य लोगों ने गाली गलौज के साथ-साथ ...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
बेहथर/अरवल। बीते रविवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता पुत्र द्वारा महिला को गाली गलौज किया गया था, जिसकी सूचना महिला द्वारा स्थानीय थाने को दी गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नी देवी पत्नी महेश निवासी बेहथर थाना अरवल पर दी गई तहरीर के माध्यम से पुलिस को बताया गया कि प्रार्थी के साथ मामूली बात पर गांव निवासी राहुल पुत्र राजेंद्र एवं राजेंद्र पुत्र दफेदार के साथ दो अन्य लोगों ने गाली गलौज के साथ-साथ मारपीट भी की।
घटना की सूचना स्थानीय अरवल थाने पर महिला के माध्यम से दी गई, जिस पर चारों लोगों के खिलाफ प्रार्थी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 49/25 धारा 115(2)351(3)/352 बी एन एस पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष अरवल दृगपाल सिंह गौर द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें शामिल उप निरीक्षक विक्रांत कुमार एवं कांस्टेबल अंकुर कुमार द्वारा राहुल पुत्र राजेंद्र एवं राजेंद्र पुत्र दफेदार को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया की संबंधित प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई कर क्षेत्र में गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?