हरदोई: अपने अपहरण की झूठी साजिश रची, पुलिस ने पर्दाफाश किया
अंकित से पूंछतांछ की तो मालूम हुआ कि अंकित के पास कोई भी कॉल नहीं आयी थी बल्कि अंकित शेयर ट्रेडिंग में 4 लाख रु. के नुकसान में चल रहा था।
By INA News Desk Hardoi.
जिले में एक बार फिर अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसका पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। ज्ञात हो कि हाल ही में अभी शाहाबाद इलाके से एक व्यापारी ने लूट की वारदात से जुड़ी झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसको लेकर एसपी नीरज कुमार जादौन ने सख्त आदेश दिए थे कि यदि कोई भी व्यक्ति पुलिस को झूठी सूचना देता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीते शनिवार राजकुमार वर्मा पुत्र जियाराम वर्मा निवासी बोर्डिंग हाउस सांडी रोड कोतवाली शहर हरदोई ने तहरीर देते हुए बताया था कि उनका पुत्र अंकित वर्मा सांडी रोड स्थित अपनी दुकान पर गया था तभी किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और अंकित से उसने 10 मिनट में उसके पास पहुंचने को कहा।
यह भी पढ़ें- आगरा: केबीसी 13 की विजेता दिव्यांग शिक्षिका हिमानी बुंदेला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित
हड़बड़ी में अंकित दुकान से रात करीब 09:12 बजे निकल गया और स्नैप चैट के माध्यम से उसने अपने दोस्तों को बताया कि कुछ लोग उसे अपनी गाड़ी में लेकर जा रहे हैं। इस दौरान उसने अलग अलग स्थानों से अपनी लोकेशन भेजी। इस घटना के खुलासे को लेकर एसपी के आदेश पर 2 टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे में अंकित को सकुशल बरामद किया। इस बीच जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व ऑडियो रिकार्ड्स खंगाले और अंकित से पूंछतांछ की तो मालूम हुआ कि अंकित के पास कोई भी कॉल नहीं आयी थी बल्कि अंकित शेयर ट्रेडिंग में 4 लाख रु. के नुकसान में चल रहा था।
यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़: हिस्ट्रीशीटर ने दरोगा को सरेआम पीटा, दाहिना हाथ टूटा
अपनी घर वालों से और अधिक रूपये ऐंठने के चक्कर में उसने अपहरण की झूठी साजिश रची और सभी को गुमराह किया। इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति पुलिस को भ्रामक या झूठी जानकारी न दे क्योंकि इससे पुलिस का कीमती समय व्यर्थ होता है और अन्य लोगों को भी बेवजह परेशान होना पड़ता है। इसके अलावा अन्य लोगों की समस्याओं के निराकरण में भी देरी होती है।
What's Your Reaction?