प्रतापगढ़: हिस्ट्रीशीटर ने दरोगा को सरेआम पीटा, दाहिना हाथ टूटा
पाधिया का पुरवा निवासी विनय उपाध्याय शराब के ठेके के पास खड़ा था। उसने तंज कसते हुए दरोगा से कहा कि आइए दरोगा साहब आपको कप्तान बनाते हैं।
By INA News Pratapgarh
History-sheeter beats Sub Inspector
शराब के ठेके के पास खड़े हिस्ट्रीशीटर ने हल्का दरोगा को उठाकर जमीन पर पटक दिया। इससे दरोगा का दाहिना हाथ टूट गया। हमले के बाद लोगों की जुटी भीड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया। सीएचसी गौरा से दरोगा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फतनपुर थाने में तैनात एसआई दिलीप वर्मा का हल्का रामापुर और गौरा क्षेत्र है। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे वह बाइक से रामापुर बाजार पहुंचे। इस दौरान उपाधिया का पुरवा निवासी विनय उपाध्याय शराब के ठेके के पास खड़ा था। उसने तंज कसते हुए दरोगा से कहा कि आइए दरोगा साहब आपको कप्तान बनाते हैं।
यह बात दरोगा का नगवार लगी। वह युवक के पास पहुंच गए। बाइक से उतरते ही युवक दरोगा को उठाकर जमीन पर पटक दिया। इससे उनका दाहिना हाथ टूट गया। आस पास के लोगों की जुटी भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से हमले की जानकारी की। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं घायल दरोगा को सीएचसी गौरा ले जाया गया।
यह भी पढ़ें- वायरल: एक ही बाइक पर 8 सवार, साथ में रजाई, गद्दे और बाल्टी भी, देखकर पुलिस भी हैरान
प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हमलावर विनय उपाध्याय के खिलाफ मुंगरा बादशाहपुर से लेकर कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में वह जमानत पर रिहा होकर घर आया है। सीओ विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसआई का इलाज भी मेडिकल कॉलेज चल रहा है। जांच कर मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कुछ लोग यह भी बता रहे हैं कि दरोगा की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में गश्त के दौरान दरोगा दिलीप वर्मा इलाके के एक दबंग युवक विनय उपाध्याय को रोककर कुछ पूछताछ कर रहे हैं। इतने में दबंग विनय, ड्यूटी कर रहे दरोगा पर नाराज हो जाता है, जिसके बाद दबंग युवक दरोगा को थप्पड़ मारते हुए उसको जमीन में तेजी से गिरा देता है। दरोगा के गर्दन को तेजी से दबा लेता है। दबंग को दरोगा की पिटाई करते हुए देख ग्रामीणों बचाने दौड़ पड़े। वहीं इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने दरोगा को बचाया। पुलिस की पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने दबंग की भी पिटाई कर डाली। दरोगा और दबंग युवक के बीच मारपीट की घटना से सैकड़ों लोग बाजार में जमा हो गए।
यह भी पढ़ें- हरदोई: एसपी ने प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षकगणों के साथ गोष्ठी आयोजित की
ग्रामीणों ने दबंग को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, जानलेवा हमला सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने विनय उपाध्याय को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। वहीं, विनय उपाध्याय इलाके का मनबढ़ और दबंग किस्म का व्यक्ति बताया जाता है। इसी के बाबत बाजार में देखने पर दरोगा ने रोक कर पूछताछ किया था। दबंग ने दरोगा पर ही हमला बोलते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। वहीं, सीओ पट्टी आनंद कुमार का कहना है कि दबंग ने पुलिस दरोगा से मारपीट किया है। युवक विनय के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।
What's Your Reaction?