वायरल: एक ही बाइक पर 8 सवार, साथ में रजाई, गद्दे और बाल्टी भी, देखकर पुलिस भी हैरान

बाइक पर आठ सवार देख यातायात पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने बाइक सवार को रोका। बाद में टीएसआई ने बाइक सवार दंपती को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। बाइक पर बैठे परिवार के सदस्यों की गिनती करते हुए टीएसआई दि...

Nov 17, 2024 - 00:17
 0  22
वायरल: एक ही बाइक पर 8 सवार, साथ में रजाई, गद्दे और बाल्टी भी, देखकर पुलिस भी हैरान



By INA News Shahjahanpur Viral Video.
शाहजहांपुर से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें यातायात नियमों की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं। बृहस्पतिवार को बाइक पर छह बच्चों के साथ दंपती मेला देखने के लिए निकले। बाइक पर आठ सवार देख यातायात पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने बाइक सवार को रोका। बाद में टीएसआई ने बाइक सवार दंपती को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। 
बाइक पर बैठे परिवार के सदस्यों की गिनती करते हुए टीएसआई दिनेश चंद्र पटेल ने नाराजगी जताई। उन्होंने यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करने पर जोर दिया। व्यक्ति से कहा कि बच्चों को बाइक की टंकी तक बैठाकर जान खतरे में डाल रहे हो। इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- नशेडी युवक ने अभिनेत्री अक्षरा सिंह से कॉल पर की थी बात, 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला

मिर्जापुर में ढाईघाट पर गंगा स्नान का मेला चल रहा है। भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के चलते रूट डायवर्जन किया है। बृहस्पतिवार को टीएसआई व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे थे। इसी दौरान उनकी नजर बाइक पर पड़ी, जिस पर आठ लोग सवार थे। उन्होंने बाइक को रुकवा लिया। बाइक पर छह बच्चे और पति-पत्नी सवार थे। बाइक पर गद्दा, रजाई व अन्य सामान भी रखा हुआ था। बाइक चला रहे व्यक्ति ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था। जिस वक्त ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बाइक को रोका आसपास लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच एक व्यक्ति ने बाइक वाले से कहा कि जब इतने लोग बैठाने हैं तो इसे बेचकर ऑटो ले लो। क्योंकि, बाइक पर आठ लोग तो सवार थे ही, साथ में रजाई, तंबू और डंडे आदि भी लिए हुए थे। ये वायरल वीडियो शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वहीं, ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर का नाम दिनेश पटेल है, जिन्होंने बाइक चालक को भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत देते हुए उसे आगे जाने दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow