अजब-गजब: अंतिम संस्कार के बाद अपनी ही शोकसभा में पहुंचा शख्स, हैरत में पड़ गयी पुलिस, जानिये क्या था पूरा मामला..
27 अक्टूबर को 43 वर्षीय बृजेश सुथार(Brijesh Suthar) अचानक अपने घर से गायब हो गया। परिवार ने आसपास के इलाके में बृजेश की तलाश की। लेकिन बृजेश का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद थक हारकर परिवार ने नरोदा ...
By INA News Desk Gujarat.
परिवार के लोगों को दो दिन पहले युवक की मौत का सदमा लगा। परिजनों ने एक लावारिस लाश को बेटा समझकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। परिजन जब एक सभा में बेटे की मौत का शोक मना रहे थे, युवक पहुंच गया। अपनी फोटो पर फूलमाला और अगरबत्ती जलती देख युवक के तो होश उड़ ही गए। वहीं परिजन भी सकते में पड़ गए। जिसकी मौत का वे शोक मना रहे थे उसे अपने सामने खड़ा देखकर उनकी खुशी का ठिकाना तो नहीं था, लेकिन यह भी मन में सवाल था कि आखिर क्या हुआ है? मेहसाणा जिले के विजापुर स्थित प्रभुनगर सोसायटी में रहने वाला सुथार परिवार कुछ समय पहले नौकरी के लिए अहमदाबाद शिफ्ट हुआ था।
यह भी पढ़ें- दो बातें न जाना भूल: राम मंदिर और कमल का फूल- सीएम योगी आदित्यनाथ
इसी बीच 27 अक्टूबर को 43 वर्षीय बृजेश सुथार(Brijesh Suthar) अचानक अपने घर से गायब हो गया। परिवार ने आसपास के इलाके में बृजेश की तलाश की। लेकिन बृजेश का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद थक हारकर परिवार ने नरोदा थाने में बृजेश के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। कुछ दिन बाद नरोदा पुलिस को एक लावारिस शव मिला, फिर पुलिस ने लापता बृजेश के परिवार को बुलाकर शव की पहचान करने को कहा। परिवार के दामाद समेत कुछ लोग थाने गए और शव की हालत देखकर उसे बृजेश का शव समझ लिया और बृजेश को मरा हुआ मानकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
यह भी पढ़ें- विकास के बैरियर से अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला राज्य बना यूपी- योगी आदित्यनाथ
इसके बाद मृतक बृजेश के लिए बीजापुर में शोक सभा आयोजित की गई। लेकिन अचानक जिस बृजेश के लिए परिवार शोकसभा आयोजित कर रहा था, वह अपनी ही शोक सभा में जीवित पहुंच गया। मेहसाना के विजापुर स्थित प्रभुनगर सोसाइटी निवासी बृजेश सुथार(Brijesh Suthar) दो दिन पहले अपने घर से बिना किसी को कुछ बताए निकल गया था। देर शाम तक जब वह घर न लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी युवक के बारे में कुछ पता न चला तो परिजनों ने नरोदा पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी।
यह भी पढ़ें- मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं- प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के स्वागत में लखनऊ में बना भव्य सेल्फी प्वाइंट
परिजनों ने बताया था कि युवक अहमदाबाद में शेयर बाजार में निवेश कर रहा था और पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में था। इसके अगले दिन पुलिस को एक शव मिला तो परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया। परिजनों ने शव की शिनाख्त बृजेश के तौर पर कर ली। इसके बाद पुलिस से शव का सुपुर्दगी ली गई और शव घर ले आए। सभी रिश्तेदार, मित्रों को निधन की सूचना दे दी गई और अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके अगले दिन परिजनों ने युवक की मौत पर शोक सभा रखी। शोकसभा में परिजन युवक की मौत का गम मना ही रहे थे कि इस बीच युवक शोकसभा में पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में लगातार कम हो रही आबादी काफी चिंताजनक- सीएम योगी आदित्यनाथ
परिजनों के पहले तो शोकसभा में युवक को खड़ा देख हैरानी हुई। इसके बाद उन्होंने खुशी जताई। अब परिजन इस बात से परेशान हैं कि आखिर उन्होंने किसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं पुलिस को भी सूचना दे दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि वास्तव में अंतिम संस्कार किसका किया गया था? जिस शव को बृजेश का समझकर परिवार ले गया था, उसका भी पोस्टमार्टम कराया गया। अब बृजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?











