Sambhal News: सम्भल में गौकश बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़।
जुनावई थाना इलाके के घौंसली गांव इलाके में पुलिस गश्त के दौरान मुठभेड़ हुई है हालिया दिनों में हुई गौकशी की घटनाओं के बाद पुलिस इधर गश्त....

रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल में पुलिस की बाइक सवार गौकश बदमाशों से मुठभेड़ हुई है एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बदमाश के दो साथी फरार हो गए गिरफ्तार बदमाश गौवंशीय पशुओं की चोरी कर अपने साथियों से गौकशी कराता था।
जुनावई थाना इलाके के घौंसली गांव इलाके में पुलिस गश्त के दौरान मुठभेड़ हुई है हालिया दिनों में हुई गौकशी की घटनाओं के बाद पुलिस इधर गश्त पर थी। इस दौरान बाइक पर जाते तीन लोग पुलिस को दिखे। पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से बाइक तमंचा कारतूस एवं बंधी हुई एक गाय मिली।
Also Read- प्रतापगढ़: हिस्ट्रीशीटर ने दरोगा को सरेआम पीटा, दाहिना हाथ टूटा
जबकि बाइक सवार दो बदमाश इस बीच फरार हो गए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश गजराम है जो गौवंशीय पशुओं को चुरा कर दिल्ली से अपने साथी बुला कर गौकशी कराता था तथा हल्के वाहनों में भरवा कर मीट को दिल्ली भिजवा देता था। जुनावई एवं धनारी थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई गौकशी की घटनाओं को बदमाश ने किया था। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
#सम्भल में पुलिस की बाइक सवार गौकश बदमाशों से मुठभेड़
एक बदमाश के पैर में लगी गोली,पुलिस ने किया गिरफ्तार
बदमाश के दो साथी फरार हो गए गिरफ्तार बदमाश गौवंशीय पशुओं की चोरी कर अपने साथियों से गौकशी कराता था।@sambhalpolice pic.twitter.com/FXi7TYC2kJ — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) November 17, 2024
कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी सम्भल
What's Your Reaction?






