Hardoi News: लोगों को न्यूनतम दरों पर दवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से खोले गए हैं जन औषधि केंद्र - सांसद

डॉ. रोहताश कुमार (Dr. Rohtash Kumar) ने कहा कि जन औषधि केन्द्रों (Jan Aushadhi Kendras) को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे कि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ...

Mar 7, 2025 - 18:19
 0  70
Hardoi News: लोगों को न्यूनतम दरों पर दवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से खोले गए हैं जन औषधि केंद्र - सांसद

Hardoi News: जन औषधि केंद्र के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर आज जनपद में जन औषधि दिवस मनाया गया । इसी क्रम में आलू थोक, उत्तरी शहर कोतवाली रोड स्थित जन औषधि केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए सांसद जय प्रकाश रावत ने बताया कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं, शल्य क्रिया में उपयोग होने वाली सामग्रियों व चिकित्सा से सम्बन्धित अन्य वस्तुओं को न्यूनतम दरों पर दवायें मुहैया कराने के उद्देश्य से जन औषधि केंद्र खोले गए हैं।

जन औषधि केन्द्रों पर उपलब्ध दवाओं की दर बाजार में उपलब्ध अन्य ब्रांडेड दवाओं की दरों से 50 से 80 फीसद कम है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहताश कुमार ने कहा कि जन औषधि केन्द्रों को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे कि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले पायें । जनपद में जन औषधि परियोजना के प्रभावी किर्यान्वयन के लिए शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय जन औषधि संरक्षण एवं निगरानी समिति का गठन किया गया है।

Also Read- Hardoi News: सी एच सी के शिवालय में शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा।

जन औषधि केन्द्रों पर उपलब्ध दवाओं की सर्वाेत्तम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए दवा के प्रत्येक बैच का परिक्षण राष्ट्रीय परीक्षण और अंशांकन प्रयोग्शालन प्रत्यायन बोर्ड (एनबीएल) द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में किया जाता है। परियोजना के सफल संचालन के लिये केंद्र सरकार द्वारा फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ़ इंडिया(पीएमबीआई)  को अधिकृत किया गया है और राज्य सरकार के स्तर से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेस(साचीज) को नामित किया गया है।

इसी क्रम में सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीतेंद्र श्रीवास्तव, औषधि निरीक्षक स्वागतिका घोष, आयुष्मान योजना कार्यक्रम से विवेक मिश्रा मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।