Hardoi: युवक की हत्या के आरोप में 2 वांछित गिरफ्तार
Hardoi INA.
बीते 19 अगस्त को पाली थाना इलाके में एक युवक की हत्या के मामले में 2 वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि बीते 19 अगस्त को सर्वेश खां पुत्र कादर खां के घर पर मृतक गौरव सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी थी। घटना के बाद ही मृतक के परिजनों की तहरीर पर 5 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था और 2 अभियुक्तों को 24 अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले में वांछित चल रहे अन्य 2 अभियुक्तों शहनूर व ईजाद पुत्रगण सर्वेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?