Hardoi: बड़ी कार्रवाई- अवैध वसूली व जान से मारने की धमकी देने के मामले में 8 गिरफ्तार
Hardoi News INA.
बेनीगंज(Beniganj) कोतवाली पुलिस ने जल निगम के टंकी ऑपरेटर पर अवैध वसूली का दबाव बनाने व जान से मार डालने की धमकी देने के मामले में 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार जल निगम विभाग, टंकी ऑपरेटर राजसिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी झरोइया थाना बेनीगंज जनपद हरदोई ने थाना बेनीगंज पर तहरीर देते हुए बताया कि सत्येन्द्र सिंह पुत्र बलभद्र सिंह, सुचिल वर्मा पुत्र रामनरेश, नैमिष पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासीगण झरोइया थाना बेनीगंज जनपद हरदोई ने राजसिंह को जान से मारने की धमकी दी एवं अवैध वसूली का दबाव बनाने के उद्देश्य से पानी की टंकी पर चढ गये।
Also Read: Hardoi: लूट मामले में एक गैंगेस्टर गिरफ्तार
इस संबंध में थाना बेनीगंज पर मु0अ0सं0 427/24 धारा 3(5)/351(2)/351(3)/308 (5) बीएनएस बनाम 03 नामजद उपरोक्त व 04-05 अन्य पंजीकृत किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान नामजद व प्रकाश में आये सत्येन्द्र सिंह पुत्र बलभद्र सिंह, अमन सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह, सचिन पुत्र रामनरेश वर्मा, शिव सिंह पुत्र महेश सिंह निवासीगण ग्राम झरोइया थाना बेनीगंज हरदोई, उत्तम सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम इटिहापुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई, गौरव गुप्ता पुत्र श्यामनारायण निवासी मोहल्ला सिकलिन टोला थाना बेनीगंज जनपद हरदोई, सुनील पुत्र लालता प्रसाद निवासी प्रतापनगर थाना बेनीगंज हरदोई और नैमिष पुत्र सुरेन्द्र कुमार बडइयनपुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा मामले में वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
What's Your Reaction?