Hardoi: अगस्त माह में 34 मामलों में 41 आरोपियों को मिली सजा

Sep 5, 2024 - 22:23
 0  38
Hardoi: अगस्त माह में 34 मामलों में 41 आरोपियों को मिली सजा

Hardoi INA
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के कुशल नेतृत्व व बेहतरीन कार्यशैली की बदौलत अगस्त माह में जिले के विभिन्न इलाकों से जुड़े 34 आपराधिक मामलों में 41 अभियुक्तों को जिला न्यायालय द्वारा कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई। इनमें दुष्कर्म, हत्या सहित कई अन्य मामले शामिल हैं। इन 34 मामलों में टड़ियावां से 1, पिहानी से 4, सांडी से 4, हरपालपुर से 3, पचदेवरा से 1, हरियावां से 1, कासिमपुर से 3, सुरसा से 2, शाहाबाद से 1, मल्लावां से 2, कोतवाली शहर से 5, कोतवाली देहात से 1, बिलग्राम से 1, अतरौली से 1, लोनार से 1, बेनीगंज से 1, संडीला से 1, अरवल से 1 मामले शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow