Hardoi: 3 गुमशुदा बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा
बच्चियों को बरामद करने के लिए पुलिस की टीमें बनाकर कार्रवाई शुरू की गई।
Hardoi News INA.
जिले में मल्लावां पुलिस ने 3 गुमशुदा बच्चियों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। बीते गुरुवार पुलिस को सूचना मिली थी कि ये बच्चियां घर से बिना बताए कहीं चली गयी हैं और काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिली। इस संबंध में बच्चियों को बरामद करने के लिए पुलिस की टीमें बनाकर कार्रवाई शुरू की गई। आपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने तीनों बच्चियों को सकुशल बरामद किया और विधिक कार्रवाई के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया।
What's Your Reaction?