Hardoi: एसपी ने शहर का लिया जायजा, पुलिस को निर्देश दिए
Hardoi News INA.
रविवार देर रात पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत बेरियर ड्यूटी, पिकेट ड्यूटी एवं रात्रि गस्त ड्यूटी का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं संदिग्ध वाहनों को चेक किया गया। एसपी नीरज कुमार जादौन आधी रात को पुलिसिंग को परखने के लिए निकल पड़े।
एसपी ने बेरियर ड्यूटी, पिकेट ड्यूटी की पड़ताल की, वहां तैनात पुलिस जवानों को कुछ ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए। रात में पुलिस की गश्त को देखा। इस बीच वहां से गुजरने वाले कई वाहनों की तलाशी ली गयी तथा सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चालकों से बातचीत की गयी।
जिले में बेहतर कानून व्यवस्था के पर्याय बने एसपी ने पीआरवी, बैरियर की मुस्तैदी परखी। ला एंड आर्डर मेंटेन रखने के उद्देश्य से आने-जाने वाली गाड़ियों को रोक कर उन पर सवार लोगों से आधी रात में घर से निकलने की वजह जानी और एहतियात के तौर पर तलाशी ली। इस दौरान एसपी ने ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
What's Your Reaction?