Hardoi: कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हो गणेश प्रतिमा विसर्जन- एसपी
Hardoi News INA.
रविवार देर रात पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना सांडी क्षेत्रांतर्गत गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु प्रस्तावित मार्गों व विसर्जन स्थल का भौतिक निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने जमीनी हालातों का जायजा लिया और संवदेनशील स्थानों पर पुलिस की कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर पहले से ही रुट मैप तैयार कर पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने पर कार्य किया जा रहा है। इलाके में विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश एसपी ने दिए।
What's Your Reaction?