Hardoi News: श्री चौरासी कोसीय परिक्रमा के संबंध में हुई बैठक।
बैठक में संबंधित विभागाध्यक्ष को यह निर्देशित किया गया कि परिक्रमा स्थल (orbiting site) पड़ाओ की साफ सफाई अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी भी को निर्देशित....
Hardoi News: जिलाधिकारी के निर्देश क्रम में तहसील संडीला सभागार में श्री चौरासी कोसीय परिक्रमा के संबंध में उक्त संबंधित विभागाध्यक्ष के साथ बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में उपस्थित रहे 1,महंत संतोष दास खाकी महाराज महासचिव, महंत नारायण दास अध्यक्ष, बजरंगी विमल मिश्रा संचेतक/प्रस्तावक श्री चौरासी कोसीय परिक्रमा मिश्रिख- उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी संडीला तहसीलदार संडीला नायब तहसीलदार तहसील संडीला वह अन्य विभाग के सभी अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
Also Read- Hardoi News: दिव्यांग का सहारा बने जिलाधिकारी- दिव्यांग शिवकली को सौंपे योजनाओं के स्वीकृति पत्र।
उक्त बैठक में संबंधित विभागाध्यक्ष को यह निर्देशित किया गया कि परिक्रमा स्थल पढ़ाओ की साफ सफाई अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी भी को निर्देशित किया गया कि अपने संबंधित कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें 25 फरवरी 2025 तक उक्त के संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही छम ना की जाएगी उक्त कार्य में रुचि न लेने पर जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी
What's Your Reaction?