Hardoi News: 'जान है तो जहान है'- ट्रैफिक नियमों को लेकर श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों की अनूठी मुहिम। 

श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के नन्हें छात्र-छात्राएं इन दिनों समाज में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जागरूकता की एक मिसाल पेश कर ...

May 2, 2025 - 18:09
 0  33
Hardoi News: 'जान है तो जहान है'- ट्रैफिक नियमों को लेकर श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों की अनूठी मुहिम। 

रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना

हरदोई। श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के नन्हें छात्र-छात्राएं इन दिनों समाज में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जागरूकता की एक मिसाल पेश कर रहे हैं। “जान है तो जहान है” जैसे प्रभावी संदेशों के साथ बच्चों ने पोस्टर बनाकर न केवल अपने स्कूल में बल्कि आमजनमानस को भी ट्रैफिक रूल्स के पालन का महत्व समझाने का कार्य किया है। यह प्रयास दर्शाता है कि अगली पीढ़ी सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारियों को कितनी गहराई से समझ रही है।

श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में इस माह विशेष ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के माध्यम से समाज में ट्रैफिक नियमों की जागरूकता फैलाना रहा। बच्चों ने सुंदर व संदेशप्रद पोस्टरों के जरिए अपील की कि घर से दोपहिया वाहन पर निकलते समय हेलमेट जरूर लगाएं और चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

छात्रों ने अपने पोस्टरों में स्पष्ट रूप से लिखा – "जान है तो जहान है" और "हेलमेट है तो जीवन सुरक्षित है।" यह भावुक अपील समाज के हर वर्ग को सोचने पर मजबूर करती है कि सुरक्षा केवल शासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।

इस आयोजन में शिक्षिका अर्पिता सिंह और कविता गुप्ता का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का कार्य किया। स्कूल की प्रातःकालीन असेंबली में प्रतिदिन बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई जाती है। उन्हें यह भी प्रेरित किया जाता है कि वे घर जाकर अपने माता-पिता व अन्य परिजनों को हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग के लिए प्रेरित करें।

जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी लगातार नागरिकों से दोपहिया वाहन पर हेलमेट व चारपहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में स्कूल के बच्चों की यह पहल प्रशासनिक प्रयासों को एक नई सामाजिक ऊर्जा देती है।

Also Read- Sitapur News: सिर्फ अयोध्या, काशी और मथुरा ही नहीं नैमिषारण्य में भी दिख रहा बदलाव का असर, श्रद्धालुओं की लगने लगी कतार।

श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल की यह जागरूकता पहल न केवल अनुकरणीय है, बल्कि यह संदेश देती है कि यदि बच्चे भी समाज को दिशा दिखा सकते हैं, तो बड़ों को उनके उदाहरण का पालन करना ही चाहिए। विद्यालय की छात्रा अपूर्व सिंह चंदेल ने ट्रैफिक रूल्स पर एक कविता के माध्यम से सभी बड़ों से हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन पर चलने की जोरदार अपील की है उसकी इस अपील को लोगों की ओर से सराहना मिल रही है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक मुकेश सिंह के अलावा प्रधानाचार्या,लक्ष्मी देवी, भूमिका सिंह, शिक्षिका मंशा  बाजपेई के अलावा प्रज्ञा त्रिवेदी, विनीता त्रिवेदी, ऐश्वर्या सिंह ,कोमल यादव ,सोनम शुक्ला,क्षमा सिंह सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं तथा बच्चे मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।