Hardoi: युवक का शव मिला, भाभी पर हत्या का आरोप
INA News Hardoi.
कोतवाली मल्लावां(Mallavan) इलाके में एक युवक का शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के पिता ने मृतक की भाभी पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार शाम करीब 06:30 बजे थाना मल्लावां इलाके के गांव आलापुर में राहुल गौतम(25 वर्ष) पुत्र रामलाल गौतम निवासी गांव हयातनगर थाना बांगरमऊ उन्नाव का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली।
यह भी पढ़ें - Kasganj: सांप्रदायिक रंग ले रहा मोहिनी तोमर हत्याकांड, हिंदू संगठनों ने किया बाजार बंद
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का परीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित किये गए। मामले में मृतक राहुल के पिता रामलाल ने पुलिस को तहरीर देकर मृतक की भाभी आशा पत्नी विपिन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है।
What's Your Reaction?