Hardoi: विधायक रानू व सांसद जयप्रकाश ने अधिवक्ता सभागार का किया लोकार्पण, 70 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया
Hardoi News INA.
सवायजपुर(Sawayajpur) तहसील परिसर में शुक्रवार विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानूMLA Madhvendra Pratap Singh Ranu) व सांसद जयप्रकाश रावतMP Jayprakash Rawat) ने विधायक निधि योजना के तहत संयुक्त रूप से 70 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सबसे पहले विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू व सांसद जयप्रकाश ने तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए एक सभागार का लोकार्पण फीता काटकर किया।
फिर गोवर्धनी माता मंदिर रामताल आश्रम पर वृद्धाश्रम व ग्राम गिरधरपुर व इनायतपुर प्राथमिक विद्यालय में एक किचन शेड का शिलान्यास किया। उन्होंने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र शुक्ला को अधिवक्ता सभागार की चाबी भेंट की और उन्हें सम्मानित किया।
What's Your Reaction?