Hardoi: भैंस चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार
प्रताप पुत्र रामभजन निवासी गांव सिहाईपुर मजरा टेनी थाना टड़ियावां हरदोई ने महिला के घर के पीछे बंधी भैंस और पडिया को चोरी कर लिया.
Hardoi News INA.
मल्लावां थाना पुलिस ने भैंस और पडिया चोरी के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार गीता देवी निवासिनी महिमापुर थाना मल्लावां हरदोई ने बताया कि प्रताप पुत्र रामभजन निवासी गांव सिहाईपुर मजरा टेनी थाना टड़ियावां हरदोई ने महिला के घर के पीछे बंधी भैंस और पडिया को चोरी कर लिया है। पुलिस ने उपरोक्त प्रताप व मनोज पुत्र बालकृपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रताप कोबेक भैंस, पडिया व 30,000 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?